Move to Jagran APP

डाकघर में करोड़ों का गबन करने वाला चपरासी गिरफ्तार

बिजनौर जेएनएन। नगर के उपडाकघर की शाखा में साल 2017 में करोड़ों रुपये का घोटाला करन

By JagranEdited By: Updated: Thu, 25 Jun 2020 06:02 AM (IST)
डाकघर में करोड़ों का गबन करने वाला चपरासी गिरफ्तार

बिजनौर जेएनएन। नगर के उपडाकघर की शाखा में साल 2017 में करोड़ों रुपये का घोटाला करने के आरोपित चपरासी को तीन साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

नगर के मोहल्ला हिदू कटेरा स्थित जामा मस्जिद के पास स्थित उप डाकघर में नईम अहमद पुत्र बुनियाद अली निवासी ग्राम गौसपुर थाना कोतवाली देहात चपरासी पद पर तैनात था। तीन साल पूर्व डाकघर में एक करोड़ रुपये से अधिक का गबन हुआ। जांच के बाद नईम अहमद को आरोपित बनाया गया।

पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी संजय धीर ने बताया कि आरोपित चपरासी था, लेकिन वह बतौर क्लर्क काउंटर पर कैश जमा करने का काम भी करता था। उसने खाताधारकों की फर्जी एफडी बना दीं। डाकघर की फर्जी मुहरें और किताब बनाकर उन्हें दे दीं, लेकिन ग्राहकों की धनराशि खाते में जमा नहीं की। जब नगर की एक महिला 25 हजार की एफडी कैश कराने डाकघर पहुंची तो कंप्यूटर में कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। इसके बाद ही डाकघर में बड़ी हेराफेरी का मामला सामने आया था।

पता चला कि कई लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है। 2017 में ही पीड़ितों ने मुख्य डाकघर की शाखा में उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की। जांच के बाद नईम व उप डाकघर पर तैनात तत्कालीन डाकपाल खानचंद के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। तभी से नईम फरार था। नईम तीन वर्ष तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। थाना प्रभारी संजय धीर ने बताया गबन करने वाले चपरासी को गिरफ्तार कर लिया है। डाकपाल के खिलाफ विवेचना चल रही है। सीओ अर्चना सिह ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।