Bijnor News: आलू की खेती ने मुनाफे में गन्ने को छोड़ा पीछे, दो माह में तैयार हो जाती है फसल
Bijnor News गन्ने की फसल से साल भर में हो रही करीब 25 हजार की कमाई। आलू की मात्र दो माह की फसल से मिल रहे करीब 35 हजार रुपये। सब्जियों में आलू का रकबा बिजनौर जिले में सबसे अधिक रहता है।
By Jagran NewsEdited By: Taruna TayalUpdated: Wed, 30 Nov 2022 05:25 PM (IST)
बिजनौर, अजीत चौधरी। आलू की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रही है। मात्र दो महीने की आलू की फसल ने गन्ने की खेती को पीछे छोड़ दिया है। गन्ने से ज्यादा मुनाफा आलू की फसल दे रही है। आलू की खेती के साथ फसल चक्र अपनाने वाले किसान गन्ने से ढाई से तीन गुना तक ज्यादा पैसा कमा रहे हैं। सब्जियों में आलू का रकबा जिले में सबसे अधिक रहता है। करीब पांच हजार हेक्टेयर भूमि में आलू की फसल हो रही है। कोरोना के बाद से आलू के दाम लगातार अच्छे चल रहे हैं।
दो माह में तैयार हो जाती है फसल आलू मुख्य रूप से सितंबर और अक्टूबर में बोया जाता है। सितंबर में बोए गए आलू की इस समय खुदाई चल रही है। यह फसल केवल दो महीने में ही तैयार हो जाती है। किसानों को आलू की फसल के बाजार में बंपर दाम भी मिल रहे हैं। एक बीघा खेत से आलू की 30 से 35 बोरी निकल रही हैं और पचास किलो भार की एक बोरी के दाम 900 से एक हजार रुपये तक मिल रहे हैं। यानि आलू की फसल से किसानों को लगभग 35 हजार रुपये प्रति बीघा तक मिल रहे हैं। गांव सिकंदरी निवासी किसान प्रदीप चौधरी व सुजीत लांबा तथा गांव महमूदपुर निवासी रामगोपाल, नरेश सैनी व दिनेश सैनी के अनुसार गन्ने की औसत पैदावार 70 कुंतल प्रति बीघा तक रहती है। 350 रुपये प्रति कुंतल के भाव से साल भर में तैयार होने वाला गन्ना 24 हजार 500 रुपये का मिल रहा है, जबकि दो महीने में तैयार होने वाली आलू की फसल 35 हजार रुपये प्रति बीघा तक की कमाई करा रही है।
ऐसे होगा किसानों को फायदा आलू से खाली हुए खेतों में अब किसान गेहूं बोएंगे और उसके बाद चारा या सब्जी की दूसरी फसल। इससे फसल चक्र बना रहता है और उर्वरा शक्ति भी। बारिश कम होने से इस बार गन्ने में बहुत बीमारी आई, जबकि आलू की फसल रोग रहित हुई। गन्ने की अनुमानित लागत 1.85 लाख रुपये और आलू की 1.59 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर है।
इनका कहना है...
औद्यानिक फसलों में मुनाफे की संभावना ज्यादा रहती है। आलू की फसल कई साल से लगातार किसानों को मुनाफा पहुंचा रही है। काफी किसान आलू की खेती कर रहे हैं।-जितेंद्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।