मंदिर के पुजारी की हत्या
चांदपुर (बिजनौर) : गांव चमरौला में देव स्थल मंदिर के पुजारी की रविवार रात हत्या कर दी गई। श्
By JagranEdited By: Updated: Mon, 03 Sep 2018 09:33 PM (IST)
चांदपुर (बिजनौर) : गांव चमरौला में देव स्थल मंदिर के पुजारी की रविवार रात हत्या कर दी गई। शव कमरे से बरामद हुआ है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव चमरौला से मिठनपुर को जाने वाले मार्ग पर जंगल में देव स्थल पर मंदिर है। पिछले कई वर्षों से गांव सैंद्वार निवासी मुन्ना लाल (65) पुत्र स्व. मुरारी लाल देव स्थल व मंदिर की देखरेख करते थे। वह मंदिर परिसर में बने कमरे में ही रहते थे। सोमवार सुबह नौ बजे जब गांव के कुछ लोग मंदिर पहुंचे तो वहां उन्हें पुजारी नहीं मिले। जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो वहां पुजारी का शव खून से लथपथ शव पड़ा था। एसपी सिटी दिनेश कुमार, सीओ राजकुमार ¨सह, कोतवाल दुर्गेश मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजन भी आ गए। परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई परमा की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है। डाग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की। पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है। --- कमरे में मिली शराब की बोतलें
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को वहां शराब के खाली पब्वे व बोतलें मिली हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पुजारी शराब का सेवन करते थे। यह भी पता चला है कि गांव के कुछ युवक भी उनके साथ शराब पीने थे। इस तथ्य पर भी जांच की जा रही है। उधर, मृतक के भाई ने बताया कि पुजारी की एक बेटी है। जिसकी शादी हो चुकी है। काफी समय से वह गांव नहीं आए थे। पिछले दिनों पुजारी ने ट्यूबवेल से चोरी कर रहे युवक को रंगेहाथ पकड़वाया था। उसपर भी शक जताया जा रहा है। थाना प्रभारी का कहना है कि तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का राजफाश किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।