आज से 36 घंटे के लिए बंद रहेगा यूपी का एक रेलवे फाटक, रिठानी-पूठा मार्ग पर तो चार घंटे बाधित रहा आवागमन
बिजनौर में रेलवे लाइन पर मौजूद हुसैनपुर सुल्तान फाटक की मरम्मत का काम शुरू हो रहा है। इस वजह से यह फाटक शनिवार सुबह 8 बजे से 20 अक्टूबर की शाम 8 बजे तक करीब 36 घंटे बंद रहेगा। इस दौरान रेलवे फाटक पर आने-जाने वाले वाहनों को दूसरे रास्तों से निकाला जाएगा। डीएम ने संबंधित विभागों को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।
जागरण संवाददाता, बिजनौर : जनपद में रेलवे लाइन पर मौजूद फाटकों की मरम्मत का कार्य इन दिनों सेक्शन इंजीनियर रेलपथ द्वारा किया जा रहा है। अब शनिवार की सुबह आठ से 20 अक्टूबर की शाम आठ बजे तक बिजनौर-किरतपुर के माध्य हुसैनपुर सुल्तान फाटक करीब 36 घंटों के लिए बंद रहेगा।
सैक्शन इंजीनियर रेलपथ के अधिकारियों ने डीएम अंकित अग्रवाल को पत्र भेजकर फाटक बंद होने के दौरान यातायात संबंधित व्यवस्था बनाने के लिए आग्रह किया है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार शनिवार की सुबह आठ से 20 अक्टूबर की शाम आठ बजे तक बिजनौर-किरतपुर के माध्य हुसैनपुर सुल्तान फाटक करीब 36 घंटों के लिए बंद रहेगा।
इस दौरान रेलवे फाटक पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस दौरान इस रोड पर आने वाले वाहनों को अन्य वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाएगा। डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया है।
रिठानी-पूठा मार्ग पर रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त
मेरठ। शुक्रवार शाम पूठा रेलवे फाटक खराब हो गया। इस कारण करीब चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा। फाटक न खुलने से वाहन चालक लगभग सात किलोमीटर लंबी दूरी अतिरिक्त तय कर परतापुर होते हुए दिल्ली रोड पर आए। यही हाल दिल्ली रोड से देहरादून बाईपास जाने वालों का था। फाटक के दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी रही।
शाम पौने पांच बजे रिठानी से पूठा मार्ग पर रेलवे फाटक संख्या 23 के बैरियर में टाटा एस ने टक्कर मार दी। यह फाटक रेलवे सिग्नल से इंटरलाक है और इंजीनियरिंग सेक्शन द्वारा संचालित है। गेटमैन ने गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस के लिए 4:45 बजे फाटक बंद किया था। फाटक बंद हुआ ही था कि टाटा एस के चालक ने जल्दी निकलने के चक्कर में फाटक में टक्कर मार दी। इससे बैरियर टेढ़ा हो गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।