Chandan Singh Chauhan: जीत के पुराने जाट-गुर्जर फॉर्मूले के साथ मैदान में युवा पीढ़ी, कौन हैं बिजनौर से RLD प्रत्याशी चंदन चौहान
RLD-BJP गठबंधन में रालोद प्रमुख ने बिजनौर सीट से मीरापुर विधायक व गुर्जर समाज के युवा चेहरे चंदन चौहान पर दांव खेला है। इससे पहले वर्ष 2009 में भाजपा और रालोद गठबंधन में स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह ने चंदन चौहान के पिता स्वर्गीय संजय सिंह चौहान को मैदान में उतारा था। नई पीढ़ी एक बार फिर से जीत के पुराने और मजबूत फार्मूले के साथ चुनावी मैदान में है।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। रालोद-भाजपा गठबंधन में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने बिजनौर सीट से मीरापुर विधायक व गुर्जर समाज के युवा चेहरे चंदन चौहान पर दांव खेला है। इससे पहले वर्ष 2009 में भाजपा और रालोद गठबंधन में स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह ने चंदन चौहान के पिता स्वर्गीय संजय सिंह चौहान को मैदान में उतारा था। नई पीढ़ी एक बार फिर से जीत के पुराने और मजबूत फार्मूले के साथ चुनावी मैदान में है। भाजपा और रालोद का गठबंधन होने के बाद बिजनौर सीट रालोद के खाते में जाना तय माना जा रहा था।
भाजपा द्वारा पहली सूची में बिजनौर सीट से कोई प्रत्याशी घोषित न होने पर इस पर मुहर लग गई। बिजनौर लोकसभा सीट में जाट और गुर्जर समीकरण महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इन दोनों समाज के मतदाता जिस ओर झुकते हैं, उस प्रत्याशी की जीत पक्की मानी जाती है। बिजनौर सीट वर्ष 2004 तक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। 2009 में यह पहली बार सामान्य हुई और भाजपा व रालोद के गठबंधन में यह सीट रालोद के खाते में गई।
कौन हैं चंदन सिंह चौहान ?
नाम : चंदन सिंह चौहानआयु : 35 वर्षजाति : गुर्जर
व्यवसाय : कृषि एवं वकालतपिता का नाम : संजय सिंह चौहान, पूर्व सांसददादा का नाम : बाबू नारायण सिंह, पूर्व डिप्टी सीएमशिक्षा : बीए और एलएलबी
निवास : साउथ सिविल लाइंस, मुजफ्फरनगर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।