Move to Jagran APP

चमकती-दमकती गाड़ियों के साथ सज चुके शोरूम

धनतेरस और दीपावली पर्व पर चमचमाती बाइक कार और ट्रैक्टर की बंपर बिक्री की तैयारी है।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 09 Nov 2020 08:06 PM (IST)
चमकती-दमकती गाड़ियों के साथ सज चुके शोरूम

जेएनएन, बिजनौर। धनतेरस और दीपावली पर्व पर चमचमाती बाइक, कार और ट्रैक्टर की बंपर बिक्री के लिए आटोमोबाइल बाजार पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि पिछले साल की अपेक्षा नए वाहनों की सेल ज्यादा नजर नहीं आ रही है, लेकिन इस कारोबार के धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने से कारोबारी खुश हैं।

आटोमोबाइल के क्षेत्र में नगर में प्रमुख तौर पर दुपहिया वाहनों के कई शोरूम हैं, जबकि ट्रैक्टर एवं कार के चंद शोरूम हैं। कोविड-19 महामारी का असर हालांकि आटोमोबाइल कारोबार पर भी पड़ा है, लेकिन त्योहार का समर आटोमोबाइल कारोबारियों को कुछ राहत देने वाला है। हीरो कंपनी के दुपहिया वाहन शोरूम स्वामी नरेंद्र सिंह विक्की का कहना है कि वे बीएस-6 की आधुनिक तकनीक पर तैयार हीरो बाइक के कई माडल के साथ तैयार हैं। शोरूम में उपलब्ध माडल, रंग और कीमत ग्राहकों को भा रही है। हालांकि नई तकनीक पर आईं बाइक की कीमत पिछले कुछ माडलों से ज्यादा है, लेकिन ग्राहक संतुष्ट हैं। फाइनेंस की आसान सुविधा और धनतेरस और दीपावली को देखते हुए आकर्षक आफर भी आ रहे हैं। ग्राहकों का रुझान इस ओर बढ़ रहा है। वहीं, बजाज कंपनी के शोरूम संचालक विवेक गुप्ता कहते हैं कि बीएस-6 तकनीक की चमचमाती बाइकें शोरूम पर उपलब्ध हैं। त्योहार के मौके पर बाइक खरीदने को लेकर ग्राहकों में रुचि बढ़ी है। हालांकि पिछले सालों की तरह बाजार में रंगत नजर नहीं आ रही है, लेकिन उम्मीद है कि आगामी दो दिनों में कारोबार रफ्तार पकड़ेगा। वहीं, शोरूम पर पहुंचे विकास कहते हैं कि पिछले दो-तीन वर्षों में दुपहिया वाहनों के दाम डेढ़ गुना बढ़ चुके हैं। पेट्रोल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। कारोबार हल्के पड़ चुके हैं। बहुत सोच-विचार करनी पड़ रही है, लेकिन जरूरत की चीज खरीदना मजबूरी भी है। ग्राहक हरविदर सिंह कहते हैं कि कंपनी के आफर्स और स्कीम ग्राहकों को रिझाने के लिए ही हैं। शोरूम पर पहुंचकर अक्सर आजमा चुके हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।