Move to Jagran APP

UP News: मदरसे में हुई छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी की मां ने पीड़िता से की मारपीट; मुकदमा दर्ज

Bijnaur Latest News जमीअत उल-बनात दारुल उलूम मदरसे में पढ़ रही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। इस मामले में बुधवार को पीड़िता की तहरीर पर मदरसा संचालक के बेटे के खिलाफ छेड़छाड़ और आरोपित की मां के खिलाफ मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मंगलवार को इस मामले में एक वीडियो प्रसारित हुआ था।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 08 Aug 2024 08:12 AM (IST)
Hero Image
मदरसे में हुई छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी की मां ने पीड़िता से की मारपीट
जागरण संवाददाता, बिजनौर। जमीअत उल-बनात दारुल उलूम मदरसे में पढ़ रही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। इस मामले में बुधवार को पीड़िता की तहरीर पर मदरसा संचालक के बेटे के खिलाफ छेड़छाड़ और आरोपित की मां के खिलाफ मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

मंगलवार को इस मामले में एक वीडियो प्रसारित हुआ था। बिजनौर के गांव बुरहानदीनपुर के पास आवासीय मदरसा है। मदरसा मान्यता प्राप्त है। इसमें मुजफ्फरनगर के एक गांव निवासी किशोरी पढ़ती है और मदरसे में ही रहती है। आरोप है कि दो अगस्त की शाम छात्रा को बुखार हुआ।

उसका इलाज करने के लिए मदरसा संचालक का बेटा डा. उस्मान पुत्र शाहनवाज आया। उसने छात्रा को इंजेक्शन लगाया और छेड़छाड़ की। आरोपित ने छात्रा को एक कमरे में ले जाकर गलत काम करने का प्रयास किया। छात्रा ने यह बात अपनी सहेलियों को बताई।

आरोपित की मां ने की मारपीट

छात्रा का आरोप है कि इसका पता चलने पर आरोपित की मां ने पीड़िता के साथ मारपीट की और यह बात किसी को नहीं बताने की धमकी दी। बता दें कि इस मामले में पिछले दो दिनों से पंचायत चल रही थी। इसमें पीड़िता के स्वजन से समझौते का प्रयास किया गया।

बुधवार को स्वजन के संग थाने पहुंची छात्रा ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, उनकी तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: 'देश की बेटी को साजिश के अखाड़े में हरा दिया', विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया

इसे भी पढ़ें: डीजे पर नाचने को लेकर कांवड़ियों संग मारपीट, दो घायल; हाईवे पर किया चक्‍का जाम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।