Move to Jagran APP

शिक्षक दिवस पर डा. राधाकृष्णन को किया नमन

नजीबाबाद के मूलचंद एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रबंधक अनिल चौहान व प्रधानाचार्या ममता सिंह एवं शिक्षकों ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर उन्हें नमन किया। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भनेड़ा में वार्डन राजरानी के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।

By Sanjeev KumarEdited By: Parveen VashishtaUpdated: Mon, 05 Sep 2022 11:24 PM (IST)
Hero Image
शिक्षक दिवस पर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया नमन

जागरण संवाददाता, बिजनौर : सोमवार को शिक्षक दिवस के मौके पर विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि जहां से भी कुछ सीखने को मिले उसे अपने जीवन में उतार लेना चाहिए। डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने पढ़ाने से ज्यादा बच्चों के बौद्धिक विकास पर जोर दिया। इससे पहले लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा  गया। वहीं डीएम ने सरस्वती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में 38 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। 

डीएम ने कहा कि शिक्षक समाज की दशा और दिशा तय करते हैं। शिक्षक अपने ज्ञान के जरिए बच्चों में नैतिकता, राष्ट्र प्रेम एवं कुछ कर गुजरने का जज्बा भरने का काम करते हैं। बच्चों को सामाजिक मूल्यों की भी जानकारी देना भी जरूरी है। वहीं बालिका एवं महिला सशक्तीकरण को लेकर सरकार द्वारा तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करें। सीडीओ पूर्ण बोरा ने कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। माता-पिता और शिक्षक दुनिया के सबसे बड़े मार्गदर्शक हैं। कार्यक्रम में बीएसए जयकरण यादव, डीआईओएस रामाज्ञा कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे। 

बिजनौर, जेएनएन। नजीबाबाद के मूलचंद एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रबंधक अनिल चौहान व प्रधानाचार्या ममता सिंह एवं शिक्षकों ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर उन्हें नमन किया। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भनेड़ा में वार्डन राजरानी के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सपना, रश्मि बाला, हिना, लक्ष्मी, रीना आदि शिक्षिकाओं ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से जुड़े प्रसंग सुनाकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। मोरारका पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य सुचित्रा मालवीय, वालिया ग्लोबल एकेडमी के प्रबंधक रमाकांत वालिया व प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश तिवारी, इंपीरियल इंटर नेशनल स्कूल के प्रबंधक दीपक व प्रधानाचार्या अंजना राजपूत, सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विनय कौशिक, गुरुकुल इंटर नेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव कुमार, स्प्रिंग फील्ड स्कूल की प्रधानाचार्या करुणा शर्मा, निर्मला सिंह गोकुल यादव सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रबंधक पंकज अग्रवाल व प्रधानाचार्य बृजपाल सिंह, एमडीएस इंटर कालेज अनुपम माहेश्वरी, कुंदन सिंह मेमोरियल स्कूल साहनपुर के प्रधानाचार्य कामेंद्र सिंह, एचबीएम मार्डन पब्लिक गर्ल्स इंटर कालेज बुंदकी के प्रबंधक, एसडीएम पब्लिक स्कूल खाईखेड़ी के प्रबंधक बाबूराम तोमर आदि के निर्देशन में शिक्षक दिवस मनाया गया। 
लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें