Move to Jagran APP

मकान एवं गोदाम में लाखों की चोरी

चोरी की इस घटना से नगर के व्यापारियों में अपनी दुकानों व गोदामों की सुरक्षा को लेकर असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई पीहै। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से इस चोरी की जलद से जलद पर्दाफाश किए जाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 23 Apr 2019 10:09 PM (IST)
मकान एवं गोदाम में लाखों की चोरी

नगीना(बिजनौर) : मोहल्ला विश्नोई सराय निवासी अनुपम कुमार थापन की अनुपम मेडिकोज के नाम से सर्राफा बाजार में दुकान है, जबकि एक गोदाम मोहल्ला सरायमीर स्थित उनके पुराने मकान में है। इसी गोदाम से वह ग्राहकों को माल मंगाकर सप्लाई करते हैं। सोमवार की रात्रि किसी समय चोर गोदाम के मुख्य गेट का ताला तोड़कर गोदाम में घुसे। चोरों ने गोदाम के बने कमरों के ताले तोड़कर गोदाम से घड़ी डिटरजेंट पाउडर के कट्टे, बच्चों के डायपर के बॉक्स, घड़ी साबुन के बड़े कार्टून, ऑफर के रूप में कंपनियों से मिलने वाले पांच कूलर, 10 टेबल फैन, 20 कंबल सहित कीमती सामान चुराकर ले गए।

गोदाम की ऊपरी मंजिल से सेफ के भी ताले तोड़कर उसमें रखी शेयरों की फाईल व अन्य कागजात सहित कीमती घरेलू सामान व भारी संख्या में रखे एक रुपए के सिक्के भी चुरा कर ले गए। गोदाम स्वामी अनुपम थापन को मंगलवार की सुबह 10 बजे पता लगा। अनुपम थापन के अनुसार गोदाम में हुई चोरी में उनका करीब आठ लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। व्यापारियों ने पुलिस जल्द राजफाश किए जाने की मांग की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।