Move to Jagran APP

बिजनौर में बड़ा हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन दोस्तों की मौत; तीन गंभीर

बिजनौर में एक भयानक कार दुर्घटना में तीन दोस्तों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शुक्रवार देर रात नजीबाबाद हाईवे पर हुआ जब एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार बेसहारा पशु को बचाने के प्रयास में पेड़ से टकरा गई। मृतकों की उम्र 20 से 24 साल के बीच है। इस दुखद घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 02 Nov 2024 09:18 AM (IST)
Hero Image
बिजनौर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव को लेकर पहुंची पुलिस। जागरण
 जागरण संवाददाता, बिजनौर। बिजनौर में नजीबाबाद हाईवे पर शुक्रवार देर रात भयंकर हादसा हो गया। बेसहारा पशु को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार होंडा सिटी कार पेड़ से टकरा गई। तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी की उम्र 20 से 24 साल के बीच है। मौत से स्वजन में कोहराम मच गया है। सभी शहर बिजनौर के रहने वाले हैं ।

शहर की नई बस्ती निवासी यश राजपूत पुत्र अतुल राजपूत, सारांश भारद्वाज पुत्र अतुल शर्मा निवासी पंचवटी कॉलोनी शहर, प्रतिक्षित पुत्र प्रमोद कुमार निवासी प्रगति विहार, प्रदुमन पुत्र सत्येंद्र निवासी शक्ति नगर, अनिरुद्ध कोहली निवासी सिविल लाइन और पार्थ त्यागी पुत्र रघुराज त्यागी निवासी नगीना फाटक बिजनौर होंडा सिटी कार से शुक्रवार रात नजीबाबाद की ओर घर आ रहे थे।

बताया जा रहा थी सभी दोस्त एक होटल पर खाना खाकर घर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे बिजनौर के पास नजीबाबाद हाईवे पर स्थित इंद्र लोक कालोनी के सामने अचानक उनकी कार के सामने बेसहारा पशु आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार नियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई।

इसे भी पढ़ें-यशोदा बन नर्सिंग स्टाफ ने नवजात की बचाई जान, नाम दिया कृष्णा; विदाई पर भर आईं सभी की आंखें

हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसी तरह कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला। तब तक 24 वर्षीय यश और 25 वर्षीय सारांश की मौत हो गई थी।

बाकी सभी को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 24 वर्षीय अनिरुद्ध कोहली की भी मौत हो गई। दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। एक का मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्वजन में कोहरा मच गया है। परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है।

इसे भी पढ़ें-पहले पालतू कुत्ते को शराब पिलाकर किया बेसुध, फिर किन्नर की कर दी हत्या; जांच में जुटी पुलिस

सिर में शराब की बोतल मारकर किया घायल

मुरादाबाद हाईवे पर सड़क किनारे फल खरीद रहे बाइक सवार युवक का कार सवार युवक से विवाद हो गया। आरोप है कि कार सवार युवक ने बाइक सवार युवक के सिर पर शराब की बोतल से हमला कर घायल कर दिया।

गुरुवार की शाम ग्राम हसुपुरा निवासी रोहित पुत्र मुन्नू दीपावली का सामान लेकर बाइक द्वारा अपने घर जा रहा था। मुरादाबाद हाइवे पर बंद पड़े पेट्रोल पंप के सामने खड़े ठेले से फल खरीदते समय कार सवार युवक से उसका विवाद हो गया।

आरोप है कि कार सवार युवक ने शराब का बोतल रोहित के सर पर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शुक्रवार को घायल का मेडिकल कराया गया। घायल युवक के पिता की ओर से कस्बा निवासी मनीष भटनागर के विरुद्ध तहरीर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।