Move to Jagran APP

सड़क किनारे बाघ दिखने से दहशत

कालागढ़ बांध जाने वाले रास्ते पर बुधवार को दिनदहाड़े बाघ दिखाई देने से लोगों में दहशत है।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 18 May 2022 08:06 PM (IST)
Hero Image
सड़क किनारे बाघ दिखने से दहशत

सड़क किनारे बाघ दिखने से दहशत

बिजनौर, जागरण टीम। कालागढ़ बांध जाने वाले रास्ते पर बुधवार को दिनदहाड़े बाघ दिखाई देने से लोगों में दहशत है। वीडियो में जिस स्थान पर बाघ दिखाई दे रहा है, उस स्थान के निकट रामगंगा बांध का सुरक्षा बैरियर है। इस बैरियर पर 24 घंटे सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं। वन विभाग के अफसरों का कहना है कि जिस स्थान पर बाघ दिखाई दिया, वह स्थान कार्बेट नेशनल पार्क की कालागढ़ वन रेंज का है। घना जंगल होने की वजह से इस रोड पर बाघ और हाथी की आवाजाही बनी रहती है। अफसरों का कहना है कि सुरक्षा बैरियर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। सुरक्षा कर्मियों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से अपनी सुरक्षा कराए जाने की मांग की है। पुराना कालागढ़ में स्थित शराजुद्दीन की आटा चक्की के आसपास भी अक्सर बाघ घूमता दिखाई दे रहा है। शराजुदीन के पुत्र शमशुद्दीन ने कहा कि उनके घर ओर कालोनी में कई बार बाघ दिखाई दे चुका है। आबादी के निकट बाघ की आवाजाही से लोगों मेंं दहशत व्याप्त है। लोगों ने वन विभाग के अफसरों से स्वच्छंद घूम रहे जंगली जानवरों को जंगल की ओर खदेड़े जाने की मांग की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।