Move to Jagran APP

UP News: नैनी काठगोदाम-जनशाताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीई से मारपीट, होमगार्ड गिरफ्तार

नैनी काठगोदाम-जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में परिवार सहित यात्रा कर रहे होमगार्ड से चैकिंग के दौरान टीटीई ने टिकट मांगा तो वह टिकट नहीं दिखा पाया। आरोप है कि होमगार्ड ने टीटीई के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर स्थित आरपीएफ थाने में आरोपित होमगार्ड को उतार लिया गया। टीटीई की तहरीर पर आरोपित होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

By Anuj Kumar Sharma Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 29 Dec 2023 06:09 PM (IST)
Hero Image
टीटीई की तहरीर पर आरोपित होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
संवाद सहयोगी, नजीबाबाद। नैनी काठगोदाम-जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में परिवार सहित यात्रा कर रहे होमगार्ड से चैकिंग के दौरान टीटीई ने टिकट मांगा तो वह टिकट नहीं दिखा पाया। आरोप है कि होमगार्ड ने टीटीई के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर स्थित आरपीएफ थाने में आरोपित होमगार्ड को उतार लिया गया। टीटीई की तहरीर पर आरोपित होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

शुक्रवार को काठगोदाम से देहरादून के लिए चलने वाली नैनी काठगोदाम-जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे एक होमगार्ड पर टीटीई के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है। काठगोदाम हेड क्वार्टर में तैनात टीटीई राजमनीष ने नजीबाबाद रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ थाने में तहरीर देकर बताया कि काठगोदाम से देहरादून के लिए ड्यूटी पर था। रामपुर रेलवे स्टेशन से एक यात्री ट्रेन में चढ़ा।

होमगार्ड ने की अभद्रता 

टीटीई का आरोप है कि ट्रेन के धामपुर से नजीबाबाद के बीच पहुंचने पर यात्री से चेकिंग के दौरान टिकट मांगा गया, तो उसने इनकार कर दिया। आरोप है कि आरोपित होमगार्ड ने अभद्रता के साथ-साथ मारपीट भी की। यात्रा के दौरान होमगार्ड के साथ उसका परिवार भी यात्रा कर रहा था।

यह भी पढ़ें: Bijnor News: दो हजार रुपये के विवाद में सड़क पर खूब चले लाठी डंडे, पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

उक्त मामले की सूचना नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर दी गई। सूचना पर आरपीएफ कर्मियों ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरपीएफ थाना प्रभारी महावीर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपित होमगार्ड जनपद रामपुर के थाना भोर क्षेत्र के ग्राम इंदरी निवासी जागन सिंह पुत्र ख्यालीराम के खिलाफ रेलवे एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि नैनी जनशताब्दी-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान टीटीई द्वारा टिकट मांगने पर अभद्रता और मारपीट का मामला बताया गया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।