बिजनौर में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो मासूमों की मौत; चार घायल Bijnore News
बिजनौर के नगीना में विवाह समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के लोगों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में दो मासूमों की मौत हो गई।
By Prem BhattEdited By: Updated: Mon, 18 Nov 2019 09:32 AM (IST)
बिजनौर, जेएनएन। नगीना में विवाह समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के लोगों की कार रविवार की देररात अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलटी मोहल्ला आजाद कॉलोनी निवासी रोहित अग्रवाल का परिवार रविवार की देररात विवाह समारोह से लौट रहा था। जब वह हाईवे पर कालाखेड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे तो उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। रोहित की पत्नी रूपल अग्रवाल व पुत्र वंशू अग्रवाल, रजत की पत्नी दिव्या अग्रवाल, तथा बरेली के जनकपुरी निवासी अंकुश की पत्नी अनुपमा अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को बिजनौर किया गया रेफर आरोही अग्रवाल 3 वर्ष पुत्री अंकुश अग्रवाल निवासी बरेली तथा बेंगलुरू निवासी आध्या अग्रवाल 4 वर्ष पुत्री राज गुप्ता अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बिजनौर रेफर कर दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।