Bijnor Accident: अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के दो बच्चों सहित चार की मौत
Bijnor Accident News हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई जिसमें दो बच्चियों और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुल्तान की पत्नी गुलअफ्सा दोनों पुत्रियां अनादिया अलिशा और बहन चांद बानो के रूप में हुई है। घायलों में सुल्तान उसका पुत्र शाद और भांजी आदिबा शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। नहटौर थाना क्षेत्र में कोतवाली मार्ग पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक ही परिवार के दो बच्ची व दो महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी 35 वर्षीय सुल्तान अपने परिवार के साथ शुक्रवार देर शाम मेला देखने नजीबाबाद गया था। उसके साथ उसकी पत्नी 28 वर्षीय गुलअफशा, नवजात बेटी अनदिया, छह वर्ष की बेटी अलीशा, पांच वर्षीय पुत्र शाद, बहन 45 वर्षीय चांद बानो और उसकी बेटी 14 वर्षीय अदीबा भी साथ थे।
देर रात घर लौटते समय हुआ हादसा
सभी स्कार्पियो कार में सवार थे। देर रात लगभग 12 बजे लौटते हुए जब वह नहटौर-कोतवाली मार्ग स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास पहुंचे तो स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में सुल्तान की पत्नी गुलअफ्सा, दोनों पुत्रियां अनादिया, अलिशा और बहन चांद बानो की मौके पर मौत हो गई। जबकि सुल्तान, उसका पुत्र शाद और भांजी आदिबा घायल हो गए।
हादसाग्रस्त स्कॉर्पियो गाड़ी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।