UP Crime : दूध वाले के साथ हुई अनोखी लूट, बदमाशों ने पहले तो बाइक पर मारा डंडा- इसके बाद दिया वारदात को अंजाम
लोगों ने बताया कि इससे पहले भी कीरतपुर में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लेकिन पुलिस की ओर से सख्ती से कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि आम के बाग के सामने पहुंचा तो दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर डंडा मारकर रोक लिया तथा उसके पास से 1500 लूट लिए।
संवाद सूत्र, किरतपुर। बदमाशों ने पुलिस को कड़ी चुनौती हुए ग्राम कुम्हेडा रोड पर बाइक सवार दूधिया से 1500 रुपये लूट लिए। इससे चार दिन पूर्व इसी क्षेत्र में बदमाशों ने जन सेवा केंद्र में घुसकर लूटपाट की थी। चार दिन पूर्व जन सेवा केंद्र कुम्हेड़ा से 80 हजार रुपये लूट के कोई आरोपित पकड़ा भी नहीं गया था कि गुरुवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने एक दूधिया से 1500 लूटकर पुलिस को चुनौती दी है।
डंडा मारकर रोकी मोटरसाइकिल
कुम्हैडा निवासी रईस दूधिया का पुत्र इरशाद किरतपुर दूध की सप्लाई कर बाइक से वापस घर आ रहा था। जब वह हनुमान धाम से आगे आम के बाग के सामने पहुंचा तो दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर डंडा मारकर रोक लिया और बदमाशों ने उसके पास से 1500 लूट लिए तथा बदमाश किरतपुर की तरफ फरार हो गए।
नहीं पकड़े गए बदमाश
इरशाद ने बताया कि बदमाशो ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। उन्होंने बताया कि उसे ऐसा भी आभास हुआ कि किरतपुर से घर आते समय कोई मोटरसाइकिल उनके पीछे थी, जो हाईवे पुल तक आई और उसने फोन पर आगे खड़े लोगों को जानकारी दी हो।एक मोटरसाइकिल सड़क के बीचो-बीच खड़ी थी दूसरा सामने से आया। रात्रि में घटना की पुलिस को जानकारी दी। पुलिस घटना के बाद से ही जंगल में बदमाशों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई बदमाश पकड़ा नहीं गया।यह भी पढ़ें : Bijnaur News : पहले सिर और फिर हाथ की उंगलियां खाईं, बिजनौर में आदमखोर हुआ गुलदार- भाई का शव देखकर निकल गई किसान की चीख