Move to Jagran APP

जेल गया पति तो पत्नी हो गई अकेली, बाहर आते ही पत्नी के बारे में पता चली यह बात- फिर उठाया यह खौफनाक कदम

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव अगरी निवासी रणधीर ने अपनी 22 वर्षीय बेटी दिव्यांशी उर्फ शैंकी की दो साल पहले गौरव पुत्र राजवीर सिंह निवासी इनामपुरा थाना मंडावर से हुई थी। आरोपित गौरव में 15 अक्टूबर को दिव्यांशी की छाती में चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी को अब दोबारा जेल भेज दिया है।

By Birendra Kumar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 07 Nov 2024 07:57 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। गांव अगरी में 20 दिन पहले पत्नी की हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर पति को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से आला कत्ल बरामद किया है। आरोपित को शक था कि उसकी पत्नी के किसी से प्रेम संबंध है। आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

आरोपी पहले से है हिस्ट्रीशीटर

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव अगरी निवासी रणधीर ने अपनी 22 वर्षीय बेटी दिव्यांशी उर्फ शैंकी की दो साल पहले गौरव पुत्र राजवीर सिंह निवासी इनामपुरा थाना मंडावर से हुई थी। आरोपित गौरव में 15 अक्टूबर को दिव्यांशी की छाती में चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मृतका के भाई अभय की ओर से दिव्यांशी के पति गौरव उर्फ कप्तान, ससुर राजकुमार और देवर सौरव के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ था।

आरोपित मंडावर थाने के हिस्ट्रीशीटर है। बुधवार रात शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित को कृष्णा कालेज के सामने नहर के पास से उसे दबोच लिया। उसके पास से आला कत्ल चाकू बरामद किया है।

आरोपित ने बताया कि जेल से छूटने के बाद से पता चला कि उसकी पत्नी के किसी से प्रेम संबंध है। इसकी शक में उसने हत्या की है। इसी वजह से उसने इंटरनेट मीडिया पर एक युवक की हत्या की धमकी थी। शहर कोतवाल उदयप्रताप ने बताया कि आरोपित वारदात के बाद बदायूं, और नोएडा भी फरारी काट आया था। पुलिस ने हत्यारोपित को जेल भेज दिया है।

चोरी के बाइकों के साथ पांच गिरफ्तार

मंडावर: पुलिस ने चोरी की चार बाइकों को बरामद कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मंडावर प्रभारी मृदुल सिंह ने बताया कि मंगलवार को गांव सिमली निवासी नरेश, तिमरपुर निवासी लाल सिंह और बुधवार को आदिल निवासी मोहल्ला मंगल बाजार मंडावर व कोशिद निवासी शहवाजपुर की बाइक चोरी हो गई थी। अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

गुरुवार को पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद करते हुए पुष्पेंद्र पुत्र श्याम सिंह निवासी गांव फजलपुर, अक्षय पुत्र राकेश निवासी गांव जट बहादारपुर, साजन पुत्र सगवा निवासी गांव छकडा व लोकेंद्र पुत्र रामपाल निवासी निवासी गांव डैवलगढ़ थाना मंडावर और अजय पुत्र नरेश कुमार निवासी सकरथला थाना शिवालाकला को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चोरी की चार बाइक, बाइक का चेचिस, रिम आदि आदि सामान बरामद किया है। पांचों आरोपितों ने बाइकें चोरी करना स्वीकार किया है। सभी का चालान कर दिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।