Move to Jagran APP

Bijnor News: पत्नी और उसके प्रेमी ने एक लाख की सुपारी देकर कराई पति की हत्या, चार बच्चों की मां है दिलशाना

Bijnor Crime Upate News पति अक्सर पत्नी को पीटता था ये बात जब प्रेमी को बताई तो उसने हत्या की योजना बना डाली। बिजनौर पुलिस ने खेत में मिली हरिद्वार के ड्राइवर लाश का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सुपारी के लिए हत्यारोपितों को एडवांस रकम भी दी गई थी। मृतक को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी थी।

By Birendra Kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 31 Aug 2024 10:05 AM (IST)
Hero Image
बिजनौर में हरिद्वार के कार चालक की हत्या के मामले में आरोपितों की जानकारी देते एएसपी सिटी। सौजन्य: पुलिस।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। हरिद्वार के चालक की हत्या का राजफाश करते हुए नजीबाबाद पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने एक लाख रुपये में सुपारी तय कर भाड़े पर हत्या कराई थी।

जिला हरिद्वार के थाना लक्सर के गांव सुल्तानपुर आदम निवासी 40 वर्षीय रहीश पुत्र अकबर की मंगलवार रात नजीबाबाद क्षेत्र के कोटद्वार रोड पर गांव मथुरापुर के पास हत्या कर दी थी। शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि हत्याकांड में शामिल मृतक की पत्नी दिलशाना, उसका प्रेमी जावेद अली पुत्र यासीन निवासी सुल्तानपुर आदम थाना लक्सर, अब्दुल वाहिद पुत्र नईमुद्दीन निवासी गांव कैथल और आकाश सैनी पुत्र मनोज कुमार निवासी गांव व थाना पथरी जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया है।

पति को अफेयर की थी जानकारी

एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया, कि आरोपित जावेद के रहीश के पत्नी दिलशाना से प्रेम संबंध थे। पति को इसकी जानकारी थी। वह अकसर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। यह बात दिलशाना ने अपने प्रेमी जावेद को बताई। जावेद ने अब्दुल वाहिद को रहीश की हत्या करने के लिए तैयार किया। अब्दुल ने आकाश से मुलाकात कराई। जावेद ने दोनों को रहीश करने पर एक लाख रुपये देने की बात तय की। एक महीने पहले 40 हजार रुपये एडवांस दे दिए। अब्दुल वाहिद भी चालक था। उसकी जान-पहचान रहीश से थी।

खेत में ले जाकर घाेंट दिया गला

एएसपी सिटी ने बताया, कि मंगलवार को अब्दुल वाहिद और आकाश रहीश काे लेकर मथुरापुर ले गए। लघुशंका के बहाने उसे रोड से 100 मीटर अंदर खेत में ले गए। उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। छुरी और चाकू से भी गले और पेट में वार किया। आरोपितों के पास से छुरी, चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम में सीओ देश दीपक, एसओ संजय तोमर, विशाल चिकारा, रोहित चौधरी आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ेंः Love Story: बरेली के शिवम की दुल्हन बनेंगी इंग्लैंड की लुसी, चीन में हुई दोस्ती अब शादी में बदलेगी

ये भी पढ़ेः Vande Bharat Express : पीएम मोदी मेरठ से लखनऊ जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का आज करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

चार बच्चों की मां है दिलशाना

पति की हत्या करवाने वाली दिलशाना चार बच्चों की मां है। आरोपित रहीश का दूर का भी रिश्तेदार है। रहीश की हत्या की सूचना पर सबसे पहले जावेद अली दो लोगों के साथ नजीबाबाद पहुंचा। उसने रहीश की पहचान की। जब पुलिस ने कहा कि उसके स्वजन को सूचना दो। इस पर जावेद ने आना-कानी की। जानकारी देने से बचता रहा। इस पर पुलिस को शक हुआ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।