Reel बना रहे युवक को हाथी ने मारी ठोकर, 15 सेकेंड में पैरों से कुचलकर ले ली जान; देखते रह गए लोग
यूपी के बिजनौर में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। साहूवाला रेंज से निकलकर आबादी में आए इक्कड़ हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला। युवक हाथी के पास वीडियो बनाने गया था। वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति को युवक को बचाने का टाइम भी नहीं मिल पाया। वन विभाग के कर्मचारियों व लोगों ने शोर मचाकर हाथी को दाैड़ाया।
संवाद सहयोगी, धामपुर। साहूवाला रेंज से निकलकर आबादी में आए इक्कड़ हाथी ने वीडियो बना रहे युवक को कुचलकर मार डाला। वन विभाग के कर्मचारियों व लोगों ने शोर मचाकर हाथी को दाैड़ाया। हाथी को फिर से आबादी में ले जाने के लिए मथुरा से विशेषज्ञों की टीम बुलाई जा रही है। साथ ही हाथी के पास वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है।
दो दिन पूर्व साहूवाला रेंज से निकला इक्कड़ हाथी बुधवार दोपहर लगभग लगभग 35 किलोमीटर दूर धामपुर क्षेत्र के गांव हबीबवाला के खेतों में आ गया था। ग्रामीणों की सूचना पर धामपुर रेंजर गोविंद राम गंगवार, डिप्टी रेंजर हरदेव सिंह आदि टीम के साथ पहुंचे। हाथी खेतों के पास घने पेड़ों व झाड़ियों में छिपा खड़ा रहा।
हाथी को आबादी से दूर रखने के लिए एक टीम तैनात कर दी गई। इस दौरान गांव में हाथी आने की सूचना पर हबीबवाला और आसपास के ग्रामीण भी हाथी काे देखने के लिए वहां पहुंच गए। टीम ने निगरानी करते हुए ग्रामीणों को हाथी के पास जाने से रोके रखा। इसी दौरान धामपुर क्षेत्र के गांव बगदाद अंसार का निवासी 28 वर्षीय मुरसलीन पुत्र खुर्शीद भी वहां हाथी देखने पहुंच गया, लेकिन वह वन विभाग की टीम से बच कर किसी तरह वीडियो बनाने के लिए हाथी के पास पहुंच गया, जिससे हाथी भड़क गया और उसकी ओर दौड़ पड़ा।
हाथी ने मुरसलीन काे ठोकर मारी और पैरों से कुचल दिया। यह सब कुछ केवल दस से 15 सेकेंड के अंदर ही हो गया और किसी को भी मुरसलीन को बचाने का मौका नहीं मिला। वन विभाग के कर्मचारियों व गांव वालों के शोर मचाने पर हाथी वहां से थोड़ा आगे चला गया। गांव वाले मुरसलीन को उठाकर अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।सूचना पर डीएफओ अरुण कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी किशन अवतार व अन्य अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस के मुताबिक मुरसलीन फेरी लगाकर दुकानों पर अंडे बेचने का काम करता था। घटना स्थल से उसका गांव लगभग तीन-चार किलोमीटर दूर है। वह अपने गांव बगदाद अंसार से हाथी देखने के लिए हबीबवाला आया था। कोतवाल किशन अवतार के अनुसार शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अभी तहरीर नहीं मिली है।
हाथी को देख मच गई थी भगदड़
इक्कड़ हाथी मंगलवार सुबह अफजलगढ़ के गांव चौहड़वाला में खेतों में दिखा था। उसे देखकर वहां के किसानों में भगदड़ मच गई थी, जिसमें तिलकराज व मोहित घायल हो गए थे। इसक बाद वह पास ही स्थित क्रशर में चला गया था। वन अधिकारियों के मुताबिक हाथी देर रात वहां से निकला और देर रात अफजलगढ़ के जसपुर मार्ग पर टहलता रहा। लोगों ने उसकी वीडियो बनाई। बुधवार दोपहर हाथी हरेवली के जंगल व बैराज क्षेत्र से होता हुआ धामपुर क्षेत्र के गांव हबीबवाला में पहुंच गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।हाथी को गांव से दूर रखने के लिए शोर मचाने के लिए ढोल-नगाड़ों, बिना साइलेंसर की बाइक व रात में जलाने के लिए मशालों का इंतजाम किया गया है। साथ ही मथुरा से विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है। धामपुर व नगीना रेंज की टीमें मौके पर तैनात हैं। रात में हाथी को आबादी में आने से रोकने का प्रयास किया जाएगा। विशेषज्ञों की टीम आने बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
- अरुण कुमार सिंह, डीएफओ, बिजनौर।