Move to Jagran APP

Bijnor Crime News: पश्चिम बंगाल से आया फोन, बिजनौर पुलिस ने रूकवा दिया महिला का अंतिम संस्कार

Bijnor Crime News बिजनौर के गांव वाजिदपुर निवासी कौशल कुमार का विवाह पश्चिम बंगाल के जिला मालदा के गांव रतवा निवासी सीमा देवी के साथ हुआ था। महिला के दो बेटे भी हैं। उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

By Jagran NewsEdited By: Parveen VashishtaUpdated: Sat, 22 Oct 2022 06:10 PM (IST)
Hero Image
बिजनौर के गांव वाजिदपुर में अंतिम संस्कार रुकवाने पहुंची पुलिस
बिजनौर, जागरण संवाददाता। शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव वाजिदपुर निवासी एक महिला की शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार सुबह ससुराल वाले अंतिम संस्कार को ले जा रहे थे। इसी बीच पश्चिम बंगाल के जिला मालदा के गांव रतवा में रहने वाले मृतका के भाई ने पुलिस को फोन करके उसकी बहन की हत्या का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवा दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वालों के आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

14 वर्ष पूर्व हुआ था विवाह 

शेरकोट के गांव वाजिदपुर निवासी कौशल कुमार पुत्र पूरन सिंह की शादी लगभग 14 वर्ष पूर्व पश्चिम बंगाल के जिला मालदा के गांव रतवा निवासी 35 वर्षीय सीमा देवी पुत्री प्रमोद कुमार के साथ हुई थी, महिला के दो बेटे भी हैं। शुक्रवार रात महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार सुबह ससुराल वाले अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी करके शव को ले जाने लगे। इसी दौरान शेरकोट थाना पुलिस के पास गांव रतवा निवासी मृतका के भाई मोतिया का फोन आया, जिसने अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। 

सूचना पर पुलिस पहुंची गांव  

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंच गई और पुलिस ने अंतिम संस्कार की कार्रवाई रुकवा दी। जबकि इस बारे में ससुराल वालों का कहना है कि सीमा देवी का लगभग एक माह पूर्व परिवार नियोजन का आपरेशन हुआ था। उसके बाद से ही तबीयत खराब चल रही थी। शुक्रवार रात उसके सीने में दर्द हुआ था, गांव के चिकित्सक को दिखाया गया तो उसने बाहर ले जाने को कहा। तड़के ससुराल वाले बाहर लेन जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी महिला ने दम तोड़ दिया। हरेवली चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि फोन आने के बाद अंतिम संस्कार रुकवा कर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। मृतका के भाई व मायकेवालों के आने और तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें: छात्रा ने पीछा करने का विरोध किया और फोटो खींचने लगी तो बोला मनचला- तुझे जान से मार दूंगा 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।