Move to Jagran APP

Bijnor News: क्रिकेट मैच खेलते समय रन लेने के लिए दौड़ा युवक, तभी आया Heart Attack, अस्पताल में हुई मौत

Bijnor News In Hindi मैच के दौरान पड़े अटैक के बाद साथी उसे अस्पताल लेकर भागे। डाक्टर देख ही रहे थे कि अटैक का एक और झटका लगा और मोनू की मौत हो गई। सूचना का परिजन में मौके पर पहुंच गए। परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है। डाक्टर का कहना है कि सीवियर हार्ट अटैक से युवक की मौत हुई है।

By Birendra Kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 11 Mar 2024 01:51 PM (IST)
Hero Image
क्रिकेट मैच के दौरान हार्ट अटैक से युवक की मौत।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। क्रिकेट मैच खेलते समय रविवार सुबह एक अस्पताल के कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। कर्मचारी मैच में रन के लिए दौड़ रहा था। अचानक अचेत होकर गिर गया था। उसे अस्पताल ले जाया, जहां उसकी मौत हो गई। स्वजन में कोहराम मचा हुआ है। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

रविवार को विवेक कालेज के मैदान में युवक दो टीमें बनाकर मैत्री मैच खेल रहे थे। शहर के मोहल्ला सोतियान निवासी 40 वर्षीय गौरव शर्मा उर्फ मोनू पुत्र बालस्वरुप शर्मा एक टीम में खेल रहा था। मैच में रनिंग करते हुए अचानक अचेत मैदान में ही गिर पड़ा। तुरंत साथी खिलाड़ी उठाकर विवेक अस्पताल में ले गए, जहां जांच करने पर पता लगा कि हार्ट अटैक हुआ है।

ये भी पढ़ेंः Vande Bharat Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, देहरादून-लखनऊ के बीच चलेगी एक और नई वंदे भारत, पीएम मोदी देंगे कई सौगात

आठ साल का है बेटा

परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई की शव को अपने घर ले गए। गौरव का आठ का एक बेटा है। मोनू हीलर्स अस्पताल में क्लर्क की नौकरी करता था। शहर कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई है।

गौरव शर्मा को सीवियर हार्ट अटैक आया था। यह सुबह के समय एकदम से भागदौड़ करने से आता है। सुबह एकदम से भागदौड़ नहीं करनी चाहिए और पहले वर्कआउट करना चाहिए। विवेक, अस्पताल प्रशासन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।