Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bulandshahr Accident: बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, पिकअप और बस की भिड़ंत में दस लोगों की मौत

Bulandshahr Accident उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। शिकारपुर-बुलंदशहर रोड पर पिकअप और प्राइवेट बस की भिड़ंत हो गई जिसमें दस लोगों की जान चली गई जबकि 21 लोग घायल हो गए। सभी लोग गाजियाबाद से बुलंदशहर पिकअप में सवार होकर जा रहे थे तभी बस ने टक्कर मार दी।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 18 Aug 2024 03:25 PM (IST)
Hero Image
बुलंदशहर में पिकअप और प्राइवेट बस की भिड़ंत

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। शिकारपुर-बुलंदशहर रोड पर मैक्स पिकअप और प्राइवेट बस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दस लोगों की जान चली गई और 21 लोग घायल हो गए। मरने वाले सभी लोग अलीगढ़ जिले की अतरौली तहसील के गांव रायपुर खास अहिर नगला के रहने वाले हैं। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में घायलों का उपचार करने में डाक्टरों की टीम जुटी है।

पुलिस के मुताबिक, अलीगढ़ जनपद की अतरौली तहसील के गांव रायपुर खास अहिर नगला के 40 से अधिक लोग गाजियाबाद ये अलीगढ़ जा रहे थे। ये लोग गाजियाबाद के बुलंदशहर रोड बी-10 स्थित बिरटानिया डेल्टा फूड कंपनी में नौकरी करते थे। रविवार की सुबह सभी लोग मैक्स पिकअप गाड़ी में सवार होकर गाजियाबाद से अपने घर के लिए निकले थे। तभी सलेमपुर थाना क्षेत्र में सामने से आ रही एक प्राइवेट बस ने पिकअप को टक्कर मार दी।

हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में दम तोड़ा है। इसके साथ ही 21 लोग घायल हुए हैं। मरने वाले और घायल सभी पिकअप में सवार थे। सूचना मिलते ही सरकारी एंबुलेंस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल लेकर आई।

त्योहार मनाने जा रहे थे घर

जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों को इलाज के निर्देश दिए। मरने वाले लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। जिलाधिकारी का कहना है कि मरने वाले और घायलों की लिस्टिंग की जा रही है। घायल मुनेश ने बताया कि सोमवार को रक्षाबंधन है। इसलिए सभी लोग त्योहार मनाने के लिए एक साथ गांव जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें: अपना दल एस ने सीसामऊ विधानसभा सीट पर पेश की दावेदारी, अनुप्रिया पटेल बोली- भाजपा नेतृत्व से करेंगे बात

इसे भी पढ़ें: यूपी में महंगी या सस्ती होगी बिजली? विद्युत नियामक आयोग की राज्य सलाहकार समिति ने स्पष्ट किया रुख

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर