Move to Jagran APP

फर्राटा भरते हुए बाइक से आ रहा था युवक, पुलिस को देख थरथर कांपने लगा- जैसे ही सिपाही ने मांगे बाइक के कागज...

पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह बाइक छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया और उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस की पूछताछ में आरोपित की शिनाख्त विकास पुत्र अजयपाल सिंह निवासी गांव मंडावरा थाना सिकंदराबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी की एक बाइक और चाकू बरामद किया है।

By Vishal Dixit Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 18 Aug 2024 05:45 PM (IST)
Hero Image
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सूत्र, औरंगाबाद। अगौता पुलिस ने बागवाला चौराहे पर शनिवार की शाम वाहन चैकिंग के दौरान चोरी की बाइक समेत एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

अगौता थाना प्रभारी संदीप कुमार मलिक शनिवार की शाम पुलिस बल के साथ गांव बाग वाला चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान ही गुलावठी की तरफ से पुलिस को एक बाइक आती दिखाई दी।

पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो वह बाइक छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया और उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस की पूछताछ में आरोपित की शिनाख्त विकास पुत्र अजयपाल सिंह निवासी गांव मंडावरा थाना सिकंदराबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी की एक बाइक और चाकू बरामद किया है।

यह भी पढ़ें : Varanasi News : काशी विद्यापीठ के छात्र और फूल बेचने वाले के बीच मारपीट, जमकर हुआ पथराव- कई चोटिल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।