यूपी के बुलंदशहर में मेरठ की विजिलेंस की टीम ने तालाब की जमीन की पैमाइश करने के एवज में आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपित लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ने के लिए विजिलेंस की टीम के सदस्य आम आदमी की तरह चौराहे पर स्थित चाय की दुकान पर बैठकर चाय पीते रहे और देखते रहे।
संवाद सूत्र, ऊंचागांव (बुलंदशहर)। मेरठ की विजिलेंस की टीम ने क्षेत्र के दौलतपुर कलां गांव में तालाब की जमीन की पैमाइश करने के एवज में आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ लिया। विजिलेंस टीम ने आरोपित लेखपाल के खिलाफ नरसेना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
नरसेना थाना क्षेत्र के दौलतपुर कलां गांव में मत्स्य जीवित सहकारी समिति लिमिटेड-भंसौंडा को दस वर्ष के लिए तालाब का पट्टा आवंटित था, लेकिन तालाब की जमीन पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा है। तालाब से अतिक्रमण हटवाने के लिए मत्स्य जीवित सहकारी समिति लिमिटेड-भंसौंडा के तकनीकी सहायक व समिति के अध्यक्ष राजवीर सिंह ने तालाब की पैमाइश के लिए स्याना तहसील के अधिकारियों को प्रार्थना-पत्र दिया था।
पैमाइश के एवज में मांगे 15 हजार रुपए
तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक व हलका लेखपाल को तालाब की पैमाइश करने के निर्देश दिए। उसके बाद भी लेखपाल तालाब की पैमाइश नहीं कर रहा था। शिकायतकर्ता पैमाइश कराने के लिए हलका लेखपाल अनुज से मिला। लेखपाल ने पैमाइश करने के एवज में शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर दी।
10 हजार में बनी सहमति
लेखपाल ने रुपये न देने पर पैमाइश करने से इनकार कर दिया। मंगलवार को अनुरोध करने पर लेखपाल ने दस हजार रुपये में तालाब की पैमाइश करने की सहमति दी और पीड़ित से दो हजार रुपये मौके पर ही ले लिए। पीड़ित ने बाकी के आठ रुपये देने से पहले मामले की शिकायत मेरठ विजिलेंस की टीम से कर दी।
शिकायत पर विजिलेंस मेरठ की एसपी इंदु सिद्धार्थ के नेतृत्व में टीम गुरुवार को मौके पर पहुंच गई। नरसेना नहर पुल चौराहे पर जैसे ही लेखपाल ने पीड़ित से आठ हजार रुपये रिश्वत ली विजिलेंस की टीम ने लेखपाल अनुज को रंगेहाथ पकड़कर गिरफ्तार कर लिया और नरसेना थाने में ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने विजिलेंस की तहरीर पर आरोपित लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी इंदु सिद्धार्थ ने बताया कि आरोपित लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रंगेहाथ पकड़ने को लेखपाल के साथ चाय पीते रहे टीम के सदस्य
आरोपित लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ने के लिए विजिलेंस की टीम के सदस्य आम आदमी की तरह चौराहे पर स्थित चाय की दुकान पर बैठकर चाय पीते रहे और देखते रहे। जब आरोपी लेखपाल ने रिश्वत लेकर जेब में रखी तभी विजिलेंस की टीम ने लेखपाल को चारों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ लिया। लेखपाल जब तक कुछ समझ पाता उसे थाने ले गए। विजिलेंस की टीम ने लेखपाल से पांच घंटे पूछताछ की।
यह भी पढ़ें: Bulandshahr News: बरात में डीजे पर नाचने को लेकर विवाद, जमकर मारपीट; एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: भाजपा के विधायक प्रदीप चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, कोर्ट ने किया तलब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।