Move to Jagran APP

Air Pollution: रेड जोन में पहुंचा बुलंदशहर, सांस लेने में आ रही दिक्कत; दिवाली के बाद बढ़ा वायु प्रदूषण

बुलंदशहर में प्रदूषण बढ़ने से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सोमवार को 345 रिकॉर्ड किया गया जिससे जिला रेड जोन में पहुंच गया। दीपावली के बाद से हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। प्रशासन ने पानी का छिड़काव और जुर्माना जैसी रोकथाम की कोशिशें तेज कर दी हैं लेकिन प्रदूषण में सुधार नहीं हो पा रहा है।

By Amar Singh Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 05 Nov 2024 02:38 PM (IST)
Hero Image
बुलंदशहर कालाआम चौराहे पर जाम में फसी डीएम एसएसपी गाड़ी। जागरण
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। जनपद में प्रदूषण बढ़ते ही आबोहवा खराब हो गई है। सोमवार को 345 एक्यूआइ रिकार्ड किया गया है। जिससे जिला रेड जोन में पहुंच गया है। शाम को धुंध भी छाई रही। जनपद में प्रदूषण बढ़ने से हवा की गुणवत्ता खराब होनी शुरू हो गई है।

दीपावली के बाद एक्यूआइ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हवा की गुणवत्ता खराब होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होनी शुरू हो गई। हवा की सेहत खराब हो रही है। रविवार को एक्यूआइ में गिरावट होने से जनपद येलो जोन में पहुंच गया था, लेकिन सोमवार को एक बार फिर बढ़ोतरी होने से रेड जोन में पहुंच गया।

345 रिकार्ड किया गया एयर क्वालिटी इंडेक्स 

हालांकि दिन में बुलंदशहर का एक्यूआइ 173 और खुर्जा का 167 रिकार्ड किया गया। शाम तक प्रदूषण बढ़ने से सोमवार को 345 एयर क्वालिटी इंडेक्स रिकार्ड किया गया है। खुर्जा का एक्यूआइ 323 रिकार्ड किया गया। जिससे जनपद रेड जोन में पहुंच गया है।

प्रदूषण विभाग प्रदूषण की रोकथाम के लिए भले ही जुर्माना लगाने की कार्रवाई कर रहा हो, लेकिन प्रदूषण कम नहीं हो पा रहा है। प्रशासन निकायों में पानी का छिड़काव कराने के साथ ही प्रदूषण की रोकथाम को अन्य प्रयास कराए जा रहे हैं। एडीएम वित्त एवं राजस्व अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। प्रदूषण करने वालों पर जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है।

क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को मिले दो अवर अभियंता

मुजफ्फरनगर: प्रदेश सरकार ने क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में दो अवर अभियंता की तैनाती की है। दोनों अभियंताओं की पहली तैनाती है। सोमवार को दोनों ने विभाग में पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया है। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने दोनों की जानकारी जिला प्रशासन को साझा की है। वहीं दोनों अभियंताओं को वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यों के बारे में जानकारी दी।

क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में विपुल कुमार अवर अभियंता के पद पर तैनात रहे हैं। उनका वर्ष 2022 में स्थानांतरण गाजियाबाद हो गया था। इसके बाद विभाग में अवर अभियंता का पद खाली चल रहा था। हालांकि शासन ने यहां पर सहायक अभियंता पर्यावरण इमरान अली को नियुक्त किया था, लेकिन वर्तमान में उनकी भी प्रोन्नति हो गई है। इसके चलते विभाग में कार्य का अतिरिक्त भार बढ़ गया।

सोमवार को शासन ने यहां पर प्रयागराज निवासी अमित कुमार यादव और अमनदीप सिंह को अवर अभियंता के पद पर तैनात किया है। दोनों की नई तैनाती है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि दोनों अभियंता की तैनाती हो गई है। उनके यहां पदभार ग्रहण करने संबंधित आख्या को शासन समेत जिला प्रशासन को भेजा गया है। दोनों अभियंता के आने के बाद विभागीय कार्यों का क्षेत्रवार बंटवारा किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।