Move to Jagran APP

Bulandshahr News: दिनदहाड़े डकैती ने मची सनसनी, नकाबपोश बदमाशाें से पीएनबी की मिनी शाखा से ढाई लाख लूटे, CCTV में वारदात कैद

Bulandshahr Crime News In Hindi पीएनबी की मिनी शाखा में हथियारों के बल नकाबपोश बदमाशों ने डाली ढाई लाख की डकैती। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व ही केनरा बैंक की नीमखेड़ा में स्थित शाखा में से तीन बदमाशों ने आठ लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था। बैंकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने का फायदा बदमाश उठा रहे है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 28 Nov 2023 01:01 PM (IST)
Hero Image
पीएनबी की मिनी शाखा में हथियारों के बल नकाबपोश बदमाशों ने डाली ढाई लाख की डकैती
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मिनी शाखा में हथियारों के बल नकाबपोश पांच बदमाशों ने दो लाख 51 हजार रुपये की डकैती को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देकर दो बाइक पर सवार होकर बदमाश फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना से पुलिस महकमे में हड़ंकप मच गया।

गांव जिताका में है शाखा

पंजाब नेशनल बैंक की गांव जिताका में मिनी शाखा है। इस शाखा को बैंक मित्र सुनील कुमार व उनका भांजा अतुल संचालित करते हैं। शाखा पर बैंक उपभोक्ताओं के लिए रुपये जमा करने व निकासी की व्यवस्था है। मंगलवार की सुबह पौने दस बजे शाखा के बाहर अतुल कुमार झाडू लगा रहा था। इस बीच गांव पबरसा की ओर से दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक आए।

नकाबपोश बदमाश पहुंचे

युवकों में कुछ ने हेलमेट व बाकी ने मुंह को कपड़े से ढक रखा था। नकाबपोश युवकों ने अतुल से बैंक की मिनी शाखा में रुपये जमा करने की बात कही। इसके बाद पांचों युवक शाखा के अंदर घुस गए। इस दौरान युवकों ने एक बैग में रखे दो लाख 51 हजार रुपये उठा लिए। इसका अतुल ने विरोध किया, तो युवकों ने तमंचा निकालकर अतुल की कनपटी पर लगा दिया।

Read Also: Mathura News: मथुरा वर्ल्ड क्लास स्टेशन की श्रेणी में शामिल; 72 दिन का रीमॉडलिंग के काम शुरू, 300 ट्रेनें होंगी प्रभावित

गोली मारने की दी धमकी

बदमाशों ने अतुल को शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाश दो लाख 51 हजार रुपये लूटकर बाइकों पर सवार होकर गांव पबरसा की ओर ही फरार हो गए। बदमाशों के फरार होने के बाद अतुल ने शोर मचाया और अपने मामा व पुलिस को सूचित किया।

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे

सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर एसपी सिटी सुरेन्द्रनाथ तिवारी व कोतवाली प्रभारी नीरज मलिक पहुंचे और बदमाशों की धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग ऑपरेश शुरू कर दिया। 

Read Also: एटा में उड़ी एक अफवाह; शिवलिंग पर आकृति बनने की सुनकर उमड़ पड़ी भक्तों की भारी भीड़, खचाखच भर गया शिव मंदिर

एसपी सिटी ने बताया कि बैंक की मिनी शाखा में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है। बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस की टीमों को बदमाशों की धरपकड़ को लगाया गया है। वहीं सुनील कुमार ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।