Move to Jagran APP

UP News : वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंक तोड़ दिया शीशा, अंदर बैठे थे सांसद- दर्ज हो गया मुकदमा

सांसद चंद्रशेखर जिस सीट पर सफर कर रहे थे उससे दो सीट आगे की खिड़की का कांच टूटा। वह दिल्ली से कानपुर जा रहे थे। सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री रेलवे पुलिस व प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की। सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जरुरी नहीं किसी ने यह साजिश के तहत किया हो लेकिन यह गलत है।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 03 Nov 2024 08:59 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।
जागरण संवाददाता. बुलंदशहर। दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर रविवार सुबह कमालपुर और डांबर स्टेशन के बीच किसी ने पत्थर फेंक दिया। जिससे एक कोच की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इसी कोच में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर सवार थे। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर घटना की निंदा की है।

सहायक सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ गुलजार सिंह ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन पर किसी अज्ञात द्वारा पत्थर फेंकने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। टास्क फोर्स बना दी गई है। ट्रेन के वापस आने पर सीसीटीवी फुटेज भी देखी जाएगी। खुर्जा जंक्शन से आगे कमालपुर और डांबर स्टेशन के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस के कोच संख्या सी-3 सीट नंबर 53, 54 की खिड़की का कांच पत्थर लगने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि ट्रेन को रोका नहीं गया।

दिल्ली से कानपुर जा रहे थे सांसद 

सांसद चंद्रशेखर जिस सीट पर सफर कर रहे थे, उससे दो सीट आगे की खिड़की का कांच टूटा। वह दिल्ली से कानपुर जा रहे थे। सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री, रेलवे पुलिस व प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की। आरपीएफ प्रभारी नंदलाल मीणा, अरनिया थाना पुलिस एवं जीआरपी के अधिकारियों ने कमालपुर और डांबर स्टेशन पर तैनात कर्मियों से जानकारी जुटाई। साथ ही ट्रेन के सकुशल निकलने की सूचना दी। थाना आरपीएफ खुर्जा जंक्शन पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।