Move to Jagran APP

Bulandshahr News: पड़ोसन से हुआ प्यार, शादी का प्रस्ताव लेकर घर पहुंचा तो प्रेमिका के घरवालों ने कर दिया खतना

Bulandshahr News शादी का प्रस्ताव लेकर प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी गैर समुदाय के स्वजन ने युवक का किया खतना। दो दिन तक बनाया बंधक। धर्म परिवर्तन का आरोप। घर में बंधक बनी युवती किसी तरह बंधनमुक्त हुई और अपने मां के फोन से प्रेमी के स्वजन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजन युवक को बंधक मुक्त करा कर घर ले आए।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 25 Jul 2023 09:28 AM (IST)
Hero Image
Bulandshahr News: शादी का प्रस्ताव लेकर प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी, गैर समुदाय के स्वजन ने युवक का किया खतना
बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। नोएडा में एक फैक्ट्री में काम कर रहे गुलावठी के युवक की पड़ोसन से आंखें चार हो गईं। दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन भर रहने और शादी के बंधन में बंधने की कसम खाई। युवक शादी का प्रस्ताव लेकर गैर संप्रदाय की प्रेमिका के घर जा पहुंचा। प्रेमी का आरोप है कि युवती के स्वजन ने उसे घर में दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा और उसका खतना कर दिया। पीड़ित ने एसएसपी को सौंपे शिकायती पत्र में युवती के स्वजन पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है।

फैक्ट्री में नौकरी करता है युवक

गुलावठी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक नोएडा फेज सेकंड स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता है और किराए के कमरे में रहता था। वहीं उसकी मुलाकात एक गैर संप्रदाय की युवती से हुई। दोनों का प्यार परवान चढ़ा और एक दूसरे के साथ शादी करने की इच्छा जताई युवती ने उसके स्वजनों से बात करने की बात कही। युवक ने एसपी श्लोक कुमार को सौंपें ज्ञापन में बताया कि वह 21 जुलाई को युवती के घर नोएडा गया था। जहां उसने उनकी बेटी से शादी का प्रस्ताव रखा।

धर्म परिवर्तन का भी लगाया आरोप

आरोप है कि युवती के माता पिता और दो भाइयों ने मिलकर उसे कमरे में बंधक बना लिया और धर्म परिवर्तन करके ही युवती से निकाह करने की बात कही। विरोध करने पर आरोपितों ने घर में ही एक चिकित्सक को बुलाकर इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया और जबरन खतना करा दिया। 

एसएसपी से की शिकायत

पीड़ित प्रेमी अपने स्वजन और प्रेमिका के साथ सोमवार को एसएसपी आवास पहुंचा और एसएसपी श्लोक कुमार से आरोपितों के खिलाफ कारवाई की मांग की। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि युवक के साथ वारदात नोएडा में हुई है। प्राथिमिकी जांच सीओ सिकंदराबाद को सौंप दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।