ब्रह्मऋषि विश्वामित्र महाकाव्य का किया विमोचन
गांव नगला मोहद्दीनपुर में कवि डा. भद्रपाल सिंह संतोष की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी पुस्तक ब्रह्मऋषि विश््वमित्र का विमोचन किया गया।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 03 Apr 2022 07:07 PM (IST)
संवाद सहयोगी, खुर्जा: गांव नगला मोहद्दीनपुर में कवि डा. भद्रपाल सिंह 'संतोष' की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी पुस्तक ब्रह्मऋषि विश्वामित्र का विमोचन और काव्यांजलि का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि कुलपति अजमेर विश्वविद्यालय के आरपी सिंह व पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन चौहान रहे। डा. आरपी सिंह ने कहा कि यह पुस्तक ऋषि विश्वामित्र जैसे ऋषियों के जीवन से प्रेरित कराएगी। साथ ही राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान देगी। ऋषियों की जीवनी महाकव्य को पढ़ना चाहिए। मदन चौहान ने कहा कि डा. भद्रपाल सिंह ने शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया। काव्यांजलि पाठ में कवि आलोक बेजान ने कहा कि जमाने भर से रिश्ता तोड़ लेता हूं, दिल से तार दिल के जोड़ लेता हूं। हिफाजत से रखी है, मां की आस्था जब भी याद आती है तो ओढ़ लेता हूं.. सुनाया। वहीं सिकंदराबाद विधयाक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने व राष्ट्र की एकता के लिए आगे बढ़ने के लिए यह पुस्तक प्रेरित करेगी। इसमें पीपी सिंह, प्रशांत भूषण, प्रभात भूषण, अजय छौंकर, चेतन आनंद, विकास सोलंकी, अनुज राजपूत, शैलेंद्र सोलंकी, रमेश, चेतन बिस्मिल, रवि प्रधान, अनूपराज, ऊधम सिंह रहे। मीणा समाज के लोगों ने की आर्थिक मदद
संवाद सूत्र, अहमदगढ़: क्षेत्र के गांव खुदादिया के निकट 15 दिन पहले रात्रि में प्राइवेट बस व कार की भिड़ंत में कार चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और चार लोग घायल हो गए थे। मीणा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी जवाहर सिंह मीणा ने बताया कि शनिवार शाम करीब छह बजे समाज के करीब दो दर्जन से अधिक लोग मृतकों के घर पहुंचे। वहां दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की, साथ ही परिजनों की आर्थिक मदद की। उन्हें ढाढस बंधाते हुए समाज की तरफ से हर संभव
सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मीणा समाज के भूतपूर्व डीसीपी गिर्राज सिंह मीणा, ब्रजराज मीणा, हंसराज मीणा, अमोलक मीणा, हरपाल सिंह मीणा, महेन्द्रपाल सिंह मीणा, वीरेंद्र कुमार मीणा, नगेंद्रपाल मीणा, जगवीर सिंह मीणा, प्रधान प्रमोद कुमार मीणा, वीरम सिंह मीणा आदि लोग मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।