Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: मायावती ने साधा कांग्रेस और भाजपा पर निशाना, प्रत्याशियों के उतारने का समीकरण जनता को समझाया

Lok Sabha Election Mayawati Rally In Bulandshahr यदि देश में बसपा को सरकार बनाने का मौका मिला तो प्रदेश की तरह देश का भी चहुमुखी विकास किया जाएगा और सर्वजन हितायश सवर्जन सुखाय की नीति पर काम किया जाएगा। सोमवार को लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर सीट पर बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में सिकंदराबाद क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 22 Apr 2024 03:51 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस की तरह भाजपा भी कर रही जांच एजेंसियों का दुरुपयोग
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि बसपा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति पर काम करती है। कांग्रेस की तरह भाजपा भी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। विकास के नाम पर किसानों की जमीन अधिकृत की जाती है, लेकिन उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिलता है। सरकारी कर्मचारियों को आरक्षण में भी भाजपा सरकार ने गलत काम किया है।

बीजेपी भी कांग्रेस वाले काम कर रही

मायावती ने कहा कि ज्यादातर समय देश में कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन गलत नीतियों के कारण आज है सरकार केंद्र में ही नहीं बल्कि की प्रदेशों की सत्ता से बाहर है। उनके सहयोगी दल भी सत्ता में नहीं है। अब बीजेपी भी यही काम कर रही है। सरकारी एजेसियों का दुरुपयोग कर रही है। उनकी सरकार में दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, आदिवासी वर्ग का विकास रुक गया है। बड़े-बड़े पूंजीपति और धन्नासेठों को फायदा पहुंच रहा है।

ये भी पढ़ेंः Pm Modi Aligarh Rally: परिवारवाद पर पीएम का प्रहार, 'अलीगढ़ की जनता ने ऐसा ताला लगाया कि दोनों शहजादों को चाबी नहीं मिल रही'

गरीबों की हालत है खराब

बीजेपी और आरएसएस हिंदुत्व की आड़ में अल्पसंख्यक समाज पर जुल्म कर रहे हैं। गरीब की हालत खराब है। किसान पिछड़ा वर्ग परेशान है। देश में गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ा है। विरोधी पार्टियों साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपनाकर सत्ता हथियाना चाहती हैं और हमें उन्हें यह करने से रोकना है। 

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: कौन हैं हंसराज कोल, जिन्हें इलाहाबाद से अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने घाेषित किया प्रत्याशी

क्षत्रिय उम्मीदवार को टिकट देने पर दिया जोर

मायावती ने कहा कि इस बार चुनाव में गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से गुर्जर समाज की बजाय क्षत्रिय समाज के प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। चुनावी समीकरण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया, क्योंकि पिछली बार जब गुर्जर समाज से प्रत्याशी को मैदान में उतारा था तो अन्य पार्टी से भी इस समाज का प्रत्याशी मैदान में आ गया। इससे गुर्जर समाज का वोट बंट गया और बीजेपी का उम्मीदवार जीत गया।

इस बार बीजेपी को जीतने से रोकने के लिए क्षत्रिय समाज के प्रत्याशी को गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। जबकि गौतम बुद्ध लोकसभा से सटी बुलंदशहर लोकसभा सीट पर गिरीश चंद्र जाटव को प्रत्याशी बनाया है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।