Bulandshahr Accident: बुलंदशहर में बारातियों से भरी बस ने पांच युवकों को रौंदा, तीन की मौत; ड्राइवर फरार
Bulandshahr Accident बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा हुआ है। बारातियों से भरी बस ने सड़क किनारे पांच लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बस चालक फिलहाल फरार है।
संवाद सूत्र, छतारी (बुलंदशहर)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा हुआ। बारातियों से भरी बस ने सड़क किनारे खड़े दो सगे भाइयों समेत पांच युवकों को रौंद दिया। हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया।
छतारी थाना क्षेत्र के गांव कमौना निवासी 25 वर्षीय रिंकू व 22 वर्षीय अरविंद उर्फ छोटे पुत्रगण विजय पाल, 35 वर्षीय अशोक पुत्र विजय सिंह, 36 वर्षीय विनोद उर्फ बाबी पुत्र भूपेंद्र और 18 वर्षीय बादल पुत्र जोगेंद्र बुधवार देर शाम पहासू मार्ग पर गांव के पास स्थित मजार के पास बातचीत कर रहे थे।
बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस ने कुचला
उनके पास एक बाइक भी खड़ी थी। इसी दौरान पहासू की ओर से आ रही बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर लोग एकत्र हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगढ़ के जवां में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने रिंकू, अशोक व विनोद को मृत घोषित कर दिया। दोनों गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया।
हादसे के बाद भागा ड्राइवर
हादसे के बाद आरोपित चालक बस छोड़कर भाग गया। बारात खुर्जा देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव धराऊं से अलीगढ़ के अतरौली जा रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।यह भी पढ़ें: Kanpur Accident: 'बिटिया को बचा नहीं पाए भइया', स्कूली वैन हादसे ने सूना कर दिया घर का आंगन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।