Move to Jagran APP

Bulandshahr News: छात्रा ने पीछा करने का विरोध किया और फोटो खींचने लगी तो बोला मनचला- तुझे जान से मार दूंगा

बुलंदशहर के सिकंदराबाद निवासी पीड़िता ने बताया कि बुलंदशहर के कालेज से छुट्टी के बाद आटो से घर आ रही थी। कालेज से लेकर उसके घर तक मोहल्ला निवासी बाइक सवार युवक ने उसका पीछा किया। उसने आरोपित का विरोध किया तो वह आगबबूला हो गया।

By Jagran NewsEdited By: Parveen VashishtaUpdated: Sat, 22 Oct 2022 05:45 PM (IST)
Hero Image
बुलंदशहर के सिकंदराबाद में छेड़छाड़ के विरोध पर धमकी
बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। सिकंदराबाद नगर क्षेत्र निवासी छात्रा के साथ बाइक सवार मनचले ने छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।

जान से मारने की दी धमकी

नगर के मोहल्ला निवासी पीड़िता ने बताया कि वह बुलंदशहर नगर क्षेत्र स्थित कालेज में पढ़ायी करती है। गुरूवार की दोपहर वह कालेज की छुट्टी के बाद आटो से घर आ रही थी। कालेज से लेकर उसके घर तक मोहल्ला निवासी बाइक सवार युवक ने पीछा किया। इस दौरान जब आरोपित का मोबाइल से फोटो लेने का प्रयास किया गया तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। धमकी देकर आरोपित मौके से फरार हो गया। घर पहुंचकर पीड़िता ने आप बीती स्वजनों को सुनायी। घटना को लेकर पीड़िता के स्वजन दहशत में हैं। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित पंकज के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।

- - - 

दबंगों का भाइयों पर हमला, घर का नाश करने की दी धमकी

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव नंगला काला में गाली गलौच के विरोध करने पर दबंगों ने सगे भाइयों पर डंडों व धारदार हथियारों से मारपीट कर दी। संजय पुत्र रामकला ने बताया कि शनिवार की सुबह वह घर से बाहर घूमने के लिए जाने लगा। उसके पड़ोस में रहने वाले परिवार के लोग हमले की नियत से तैयार होकर पहले से ही बैठे थे। उसे घर से निकलता देख आरोपितों ने गाली-गलौच करनी शुरू कर दी। विरोध पर परिवार की पुरुष और महिलाएं हाथों में डंडे लेकर मारपीट पर उतारू हो गए।

दो महिलाएं भी नामजद 

पीड़ित के शोर मचाने पर उसका भाई विक्रम मौके पर पहुंचा। जिसके बाद आरोपितों ने दोनों भाइयों के साथ डंडों व धारदार हथियारों से मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट में पीड़ित विक्रम के सिर में धारदार हथियार लगने से लहूलुहान हो गया। बताया कि आरोपित जाते समय पुलिस से शिकायत करने पर तंत्र क्रिया से घर का नाश करने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित पक्ष ने दो महिलाओं व चार को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी हुई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।