Bulandshahr Lok Sabha seat: यहां छह प्रत्याशियों का भाग्य आज ईवीएम में कैद कर रहे मतदाता, दिलचस्प होगा परिणाम
Bulandshahr Lok Sabha seat बुलंदशहर जिले के मतदाता साल 2014 के लोकसभा चुनाव से लेकर विस चुनाव तक में मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव दर चुनाव मतदान प्रतिशत बढ़ा रहे हैं। जिला प्रशासन भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने को स्वीप के तहत मतदाताओं को खूब जागरूक किया है। अब प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर करेंगे।
जागरण सेवाददाता, बुलंदशहर। Bulandshahr Lok Sabha seat बुलंदशहर लोकसभा सीट लोकसभा चुनाव में भाजपा, बसपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों समेत छह प्रत्याशियों का भाग्य 1855176 मतदाता आज यानी शुक्रवार को ईवीएम मशीन में कैद करेंगे। वहीं गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले जिले के खुर्जा और सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के 789074 मतदाता भी अपना सांसद चुनेंगे।
बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे छह प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी दी थी। बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र के बुलंदशहर, स्याना, शिकारपुर, डिबाई, अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र के 1855176 मतदाता आज भाजपा के डा. भोला सिंह, कांग्रेस के शिवराम वाल्मीकि, बसपा के गिरीश चंद्र समेत छह उम्मीदवारों का भाग्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर ईवीएम मशीन में कैद कर देंगे।
इसे भी पढ़ें- वोटर लिस्ट में है नाम तो इन 12 वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर डाल सकते हैं वोट, नहीं होगी कोई परेशानी
वहीं गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सिकंदराबाद और खुर्जा विधान सभा क्षेत्र के 789074 मतदाता भी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर ईवीएम में कैद करेंगे। चार जून को मतगणना के बाद मतदाताओं के फैसले की घोषणा होगी।
बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले पांच विधानसभा क्षेत्र समेत गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में 2644250 मतदाता 2876 मतदेय स्थलों पर मताधिकार का प्रयोग कर मतदान का नया कीर्तिमान गढ़ने को आतुर हैं। प्रथम चरण का मतदान प्रतिशत कम रहा है।
इसे भी पढ़ें- मथुरा में आज 19.29 मतदाता लिख रहे हैं 15 प्रत्याशियों का भाग्य, 2128 बूथों पर मतदान शुरू
जिले के मतदाता साल 2014 के लोकसभा चुनाव से लेकर विस चुनाव तक में मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव दर चुनाव मतदान प्रतिशत बढ़ा रहे हैं। जिला प्रशासन भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने को स्वीप के तहत मतदाताओं को खूब जागरूक किया है। अब प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर करेंगे।
बुलंदशहर लोकसभा सीट
प्रत्याशी का नाम - दल का नाम - चुनाव चिन्हगिरीश चंद्र - बसपा - हाथीडा. भोला सिंह - भाजपा - कमलशिवराम वाल्मीकि - कांग्रेस - हाथराजेश तुरैहा - ऋषिवादी कर्म शील युवा परमार्थी पार्टी - खाने से भरी थालीप्रदीप कुमार - निर्दलीय - क्रेनसोनम भारती - निर्दलीय - कैमरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।