Bulandshahr News: पेड़ पर लटके मिले युवक के शव के मामले में नया मोड़, बोले पिता- तीन लोगों ने की है हत्या
Bulandshahr Crime News बुलंदशहर के गांव नरसेना में रघुनंदन पुत्र सुखबीर का शव नरसेना और रघुनाथपुर के बीच जंगल में पेड़ पर संदिग्ध परिस्थिति में लटका हुआ मिला था। शव को देखकर खेत पर काम करने गए किसानों ने पुलिस को सूचना दी थी।
By Jagran NewsEdited By: Parveen VashishtaUpdated: Tue, 04 Oct 2022 05:32 PM (IST)
बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। गांव नरसेना में शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ पर लटके मिले 18 वर्षीय युवक के शव के मामले में नया मोड़ आ गया है। घटना दो दिन बाद पिता की चुप्पी टूटी और गांव के ही तीन लोगों पर पुत्र की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह है मामला गांव नरसेना में शनिवार को गांव निवासी रघुनंदन पुत्र सुखबीर का शव नरसेना और रघुनाथपुर के बीच जंगल में पेड़ पर संदिग्ध परिस्थिति में लटका हुआ मिला था। पेड़ पर लटके शव को देख खेत पर काम करने गए किसानों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दियासोमवार को मृतक के पिता सुखबीर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मृतक की गांव के ही तीन लोगों से किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी। घटना से पूर्व गांव के तीन लोगों ने युवक के घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी थी। आरोप है कि तीनों आरोपितों ने उसके पुत्र की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया, जिससे हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा सके।
पीड़ितों को टरका रही है पुलिस पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय जांच करने की बात कहकर पीड़ितों को टरका रही है। थाना प्रभारी संजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर को जांच में शामिल किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज
बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव में युवक ने घर में घुसकर किशोरी को अकेला देख उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट की। शिकायत लेकर पहुंचे आरोपित के स्वजनों ने पीड़िता के पिता को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।