Move to Jagran APP

Bulandshahr News: महिला के रुपये लेकर भागने वाले हरियाणा के बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के खुर्जा में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाश ने महिला को झांसे में लेकर 20 लाख रुपये का बैग लूट लिया था। पुलिस ने बदमाश का पीछा किया जिस पर उसने फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 21 Nov 2024 10:02 PM (IST)
Hero Image
खुर्जा कोतवाली नगर में घटना का राजफास करते सीओ भास्कर मिश्रा। जागरण
संवाद सहयोगी, खुर्जा। महिला को झांसे में लेकर लाखों रुपये रखे बैग को लेकर भागने वाले बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसके कब्जे से पुलिस ने 20 लाख की नगदी, तमंचा समेत घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की है। वहीं पुलिस ने घायल बदमाश काे अस्पताल में भर्ती कराया।

यह है पूरा मामला

सीओ खुर्जा भास्कर मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात को पुलिस टीम सूचना के आधार पर मदनपुर गेट के निकट संदिग्धों व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जेवर की तरफ से स्कूटी पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रोकने के लिए पुलिस ने इशारा किया, लेकिन वह रुका नहीं और स्कूटी लेकर तेजी से चंडोस मार्ग की तरफ भागने लगा। 

पुलिस ने बदमाश का पीछा किया, तो कुछ दूर रेलवे लाइन के पास उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिस पर बदमाश ने अपने आपको घिरता हुआ देखकर पुलिस टीम की तरफ फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। 

पकड़े गए बदमाश की पहचान शिवकुमार पुत्र प्रकाश निवासी गांव छायसा जनपद फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई। वहीं पुलिस को पकड़े गए बदमाश से 20 लख रुपये की नगदी, तमंचा और बिना नंबर की स्कूटी बरामद हुई। 

कोतवाली में तैनात पीपीएस प्रखर पांडेय और निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का है। विगत 17 नंबर को बदमाश द्वारा हरियाणा के पलवल के मोहल्ला गोरिल्ला हकीमपुर निवासी महिला संगीता को झांसे में लेकर 20 लाख रुपये से भरे बैग को भागने की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं पकड़े गए बदमाश पर गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर में करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं।

सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

बुधवार की रात क्षेत्र के बिघेपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार बाइक पर सवार दो लोग गांव अख्तियारपुर से सलेमपुर माजरा के लिए जा रहे थे। जब वह बिघेपुर गांव के पास एपी स्कूल के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में विनोद कुमार गांव सलेमपुरा की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि पप्पू निवासी गांव अख्त्यारपुर घायल हो गया। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतक विनोद के पुत्र अविनाश की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।