Bulandshahr News: महिला के रुपये लेकर भागने वाले हरियाणा के बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के खुर्जा में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाश ने महिला को झांसे में लेकर 20 लाख रुपये का बैग लूट लिया था। पुलिस ने बदमाश का पीछा किया जिस पर उसने फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
संवाद सहयोगी, खुर्जा। महिला को झांसे में लेकर लाखों रुपये रखे बैग को लेकर भागने वाले बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसके कब्जे से पुलिस ने 20 लाख की नगदी, तमंचा समेत घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की है। वहीं पुलिस ने घायल बदमाश काे अस्पताल में भर्ती कराया।
यह है पूरा मामला
सीओ खुर्जा भास्कर मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात को पुलिस टीम सूचना के आधार पर मदनपुर गेट के निकट संदिग्धों व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जेवर की तरफ से स्कूटी पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रोकने के लिए पुलिस ने इशारा किया, लेकिन वह रुका नहीं और स्कूटी लेकर तेजी से चंडोस मार्ग की तरफ भागने लगा।
पुलिस ने बदमाश का पीछा किया, तो कुछ दूर रेलवे लाइन के पास उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिस पर बदमाश ने अपने आपको घिरता हुआ देखकर पुलिस टीम की तरफ फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान शिवकुमार पुत्र प्रकाश निवासी गांव छायसा जनपद फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई। वहीं पुलिस को पकड़े गए बदमाश से 20 लख रुपये की नगदी, तमंचा और बिना नंबर की स्कूटी बरामद हुई।
कोतवाली में तैनात पीपीएस प्रखर पांडेय और निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का है। विगत 17 नंबर को बदमाश द्वारा हरियाणा के पलवल के मोहल्ला गोरिल्ला हकीमपुर निवासी महिला संगीता को झांसे में लेकर 20 लाख रुपये से भरे बैग को भागने की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं पकड़े गए बदमाश पर गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर में करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।