बुलंदशहर: पत्नी ने एंड्रायड मोबाइल लाने की जिद की तो बजने लगी तलाक की घंटी, महिला परामर्श केंद्र पहुंचा मामला
बुलंदशहर में महिला परामर्श केंद्र पर एक मामला चर्चा का विषय बन गया। मामला महिला सेल के पास पहुंचा। महिला ने मजदूर पति से एंड्रायड मोबाइल दिलाने की मांग कर दी। पति ने छह-सात हजार रुपये आमदनी होने का हवाला देकर उसे समझाने का प्रयास किया।
By Jagran NewsEdited By: Parveen VashishtaUpdated: Thu, 06 Oct 2022 08:22 PM (IST)
बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। संचार क्रांति के दौर में सभी के हाथ में मोबाइल क्या आया, रिश्तों का संसार बिखने लगा। एक महिला ने श्रमिक पति से एंड्रायड मोबाइल की। पति ने बजट नहीं होने का हवाला दिया तो तलाक की नौबत आ गई। एंड्रायड मोबाइल का विवाद महिला परामर्श केंद्र तक पहुंच गया।
यह है मामला एसएसपी कार्यालय स्थित महिला परामर्श केंद्र पर गुरुवार को एक मामला पहुंचा। महिला ने मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे पति से एंड्रायड मोबाइल दिलाने की मांग कर दी। पति ने छह-सात हजार रुपये की आमदनी होने का हवाला देकर पत्नी को समझाने का प्रयास किया। पति ने महिला को एंड्रायड मोबाइल की जगह छोटा मोबाइल दिलाने को समझाया लेकिन महिला एंड्रायड मोबाइल दिलाने की ही जिद पर अड़ी रही। एंड्रायड मोबाइल की मांग ने पति-पत्नी में विवाद पैदा कर दिया। प्रभारी महिला परामर्श प्रकोष्ठ अरुणा राय ने पति-पत्नी को समझाया है। महिला सेल की टीम पति-पत्नी की काउंसलिंग कर रही है।
दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक, महिला का सौतेले बेटे पर गंदी नीयत रखने का भी आरोप
बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। जहांगीराबाद नगर निवासी महिला ने पति पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपने सौतेले बेटे पर गंदी नीयत रखने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित पति सहित पांच ससुरालजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में एसएसपी ने पीड़िता की तहरीर पर स्थानीय पुलिस को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच के आदेश दिए थे।
संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र लापताबुलंदशहर, जागरण संवाददाता। चोला क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी विशाल सोलंकी पुत्र ऋषिपाल सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं लापता हो गया। पिता ऋषिपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विशाल सोलंकी 30 सितंबर की सुबह बिना बताए कहीं चला गया है। आसपास व रिश्तेदारी में जानकारी करने के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।