Move to Jagran APP

Double Murder Case: यूपी में एक सिक्का पाने के लिए डबल मर्डर, फूफा-भतीजे की हत्या के बाद लाश का किया वो हाल कि कांप गई सभी की रूह

हत्या के बाद स्कूटी चाकू और मोबाइल नहर में फेंका। जादुई सिक्के को लेकर दोनों आरोपित थे अंधविश्वास में। हत्यारोपित नौकर ने बताया कि उसे लगता था कि जादुई सिक्का बेचकर वह एक हजार करोड़ रुपये कमा लेंगे। सिक्के को नेपाल या अन्य देश में बेच सकते हैं। सिक्के को लेकर दोनों हत्यारोपित अंधविश्वास में थे कि सिक्का मौसम बदल सकता है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 06 Apr 2024 11:13 PM (IST)
Hero Image
जादुई सिक्के के लिए फूफा और भतीजे को मार डाला।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। बुलंदशहर में एक जादुई सिक्के के लिए फूफा और भतीजे की हत्या चाकुओं से गोदकर की गई। नौकर समेत दोनों हत्यारोपित जादुई सिक्का पाकर मालामाल होना चाहते थे। हत्या के बाद स्कूटी, मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त हथियार नहर में फेंककर दोनों पुलिस को गुमराह कर रहे थे।

राजीव गर्ग उर्फ पिंटू और उनके फूफा कपड़ा व्यापारी सुधीर गर्ग 31 मार्च को लापता हो गए थे। एक अप्रैल की शाम दोनों के शव नहर के पास मिले थे। पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। पुलिस ने राजीव गर्ग के नौकर ऋषभ को केंद्र में रखकर जांच तेज की तो उन्होंने पूरी सच्चाई पुलिस को बता दी।

पहले राजीव फिर सुधीर को मारा

ऋषभ ने बताया कि उसने दोस्त तनु के साथ मिलकर पहले राजीव की चाकू से गोदकर हत्या की और फिर सुधीर को भी नहर पर ले जाकर मार डाला। दोनों हत्यारोपित सुधीर गर्ग पर चाकू से वार करते रहे और जादुई सिक्का मांगते रहे।

ये भी पढ़ेंः NIA Raids: एनआइए ने बलिया में नक्सलियों के 11 ठिकानों पर मारा छापा, मोबाइल फोन के साथ जब्त किए आपत्तिजनक दस्तावेज

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आरोपितों की निशानदेही पर चाकू, स्कूटी और खून में सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। दोनों का चालान कर दिया है। सिक्का कोतवाली देहात के मालखाने में रखवा दिया है।

ये भी पढ़ेंः Agra: आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव से मचा हड़कम्प, दम घुटने से कई बच्चे बेहोश, उल्टी और सांस लेने में परेशानी

हत्यारोपित ने बताया कि सिक्ता बला टाल सकता है और धातु परिवर्तित कर सकता है। दोनों ने सिक्के के साथ सुधीर गोयल के पास कोई यंत्र होने की बात भी सुनी थी। हत्यारोपितों को लगा कि सिक्के की मदद से लोहे को सोना बनाकर मालामाल हो जाएंगे। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।