Move to Jagran APP

Teacher Dance Video: स्‍कूल में बच्‍चों के सामने ठुमके लगाना टीचर को पड़ा भारी, वीड‍ियो वायरल; हुई कार्रवाई

सोशल मीड‍िया पर जैसे ही शिक्षिका की रील ने सुर्खियां बटोरी वैसे ही बीएसए ने कार्रवाई का शिकंजा कस दिया। शिक्षिका को निलंबित कर मामले पर जांच बैठा दी गई। साथ ही आरोपित शिक्षिका को अन्य स्कूल में संबंद्ध किया गया है। बीएसए ने कहा क‍ि स्कूल में वीडियो रील बनाने वाली शिक्षिका प्रभा नेगी को निलंबित किया गया है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Thu, 14 Sep 2023 10:01 PM (IST)
Hero Image
शिक्षिका को निलंबित कर मामले पर जांच बैठा दी गई।
बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। परिषदीय स्कूल की शिक्षिका पर लगे आरोपों पर भले ही बेसिक शिक्षा विभाग चुप्पी साधे रहा, लेकिन स्कूल में वीडियो रील बनाना शिक्षिका को महंगा पड़ गया। सोशल मीड‍िया पर जैसे ही शिक्षिका की रील ने सुर्खियां बटोरी वैसे ही बीएसए ने कार्रवाई का शिकंजा कस दिया। शिक्षिका को निलंबित कर मामले पर जांच बैठा दी गई। साथ ही आरोपित शिक्षिका को अन्य स्कूल में संबंद्ध किया गया है।

मामला शिकारपुर ब्लाक के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय रिवाड़ा का है। यहां के प्रधानाध्यापक भीम प्रकाश ने सहायक अध्यापिका प्रभा नेगी पर समय पर स्कूल नहीं आने, मनमानी करने, स्टाफ से अभद्रता करने, जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने, मेज पर बैठने, बैंच पर बच्चों के बस्तों पर पैर रखने, अभिलेखों के साथ छेड़खानी करने, पढ़ाने की बजाय वीडियो रील बनाने आदि आरोप लगाए थे।

शि‍क्षि‍का का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल

बीएसए सहित उच्चाधिकारियों से इस संबंध में शिकायत भी की गई। आरोप है कि शिकायत के बाद शिक्षिका पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। सोशल मीड‍िया पर शिक्षिका की वीडियो रील वायरल होने पर एसएसी-एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय सदस्य वेद प्रकाश गौतम ने यह मामला उठाया।

यह भी पढ़ें: Agra : बाल गृह में बच्ची की चप्पल से पिटाई करने वाली अधीक्षिका गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

इस पर विभाग ने गंभीरता दिखाई और प्रारंभिक जांच में वीडियो रील स्कूल में बनी होने की पुष्टि होने पर बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया। मामले पर जांच बैठाकर प्राथमिक विद्यालय सिद्धनंगला में संबद्ध किया गया है।

Shehnaaz Gill Video: Oops मोमेंट का शिकार हुईं शहनाज गिल, पार्टी में एक्ट्रेस की ड्रेस ने दिया धोखा

स्कूल में वीडियो रील बनाने वाली शिक्षिका प्रभा नेगी को निलंबित किया गया है। उन पर और भी आरोप लगे हैं। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय, बीएसए

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।