Bulandshehar News : गंगा में डूबे छात्र की तलाश जारी, अभिभावकों ने गुरुकुल में तोड़फोड़ करते हुए हंगामा किया
Bulandshehar News in Hindi बता दें कि सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए आलाधिकारियों को अवगत कराया। सीओ अनूपशहर व एसडीएम नवीन कुमार ने मौके पर पहुंचे और गोताखोरोंवोटर नाव के साथ पीएडी फ्लड की टीम को सर्च करने में लगाया दिया था। लेकिन गंगा में डूबे छात्र का दूसरे दिन भी कोई सुराग नही लगा।
संवाद सूत्र, बुलंदशहर। अहार गंगा किनारे स्थित श्री रुकमणी बल्लभ वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय गुरुकुल का छात्र रविवार को गंगा में डूब गया था। घटना के बाद से ही तहसील प्रशासन की टीम एनडीआरएफ व पीएसी फ्लड की मदद से छात्र की तलाश करा रही है। उधर, अभिभावकों ने गुरुकुल में तोड़फोड़ करते हुए हंगामा किया।
स्याना क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी 17 वर्षीय ईशांत शर्मा पुत्र तिलक चंद शर्मा अवंतिका देवी मंदिर स्थित श्री रुक्मणी बल्लभ वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय में इंटरमीडिएट का छात्र था। जो अवंतिका देवी स्थित गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण करता था। रविवार को गौशाला परिसर से एक गौवंशीय को दफनाने के लिए साथियों साथ गंगा किनारे जंगल में गए थे।
गोवंशीय को दफनाने के बाद सभी छात्र गंगा में हाथ धोने लगे, तभी इशांत का पैर गंगा में फिसल गया। जिससे वह तेज बहाव में बह गया था। जिसकी सूचना थाना पुलिस व इशांत के स्वजन को दी गई।
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए आलाधिकारियों को अवगत कराया। सीओ अनूपशहर व एसडीएम नवीन कुमार ने मौके पर पहुंचे और गोताखोरों,वोटर नाव के साथ पीएडी फ्लड की टीम को सर्च करने में लगाया दिया था। लेकिन गंगा में डूबे छात्र का दूसरे दिन भी कोई सुराग नही लगा।
छात्रों के अभिभावकों का गुस्सा फूटा
श्री रुक्मणी बल्लभ वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय गुरुकुल में हो रही घटनाओं को लेकर सोमवार को ईशांत शर्मा व गगन शर्मा के अभिभावकों का गुस्सा फुट पड़ा। उन्होंने अपने साथियों साथ रुक्मणी बल्लभ वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय गुरुकुल के ताले तोड़ अंदर प्रवेश कर गए और गुरुकुल में तोड़ फोड़ करनी शुरू कर दी।अभिभावकों ने हंगामा किया। सूचना पर अनूपशहर,जहांगीराबाद पुलिस बल के साथ पहुंचे सीओ अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने दोनों छात्रों के अभिभावकों को कठोर कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें समझा बुझाकर शांत कर और सर्च अभियान में जुट गए।
बदहवास माता,पिता की आंखों से बहते रहे आंसू
गंगा में समाए इशांत 17 वर्षीय अपने घर का इकलौता चिराग था। जिसको पिता तिलक चंद शर्मा ने गुरुकुल में संस्कृत में अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के श्री रुकमणी बल्लभ वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय गुरुकुल भेजा था।
पहले भी इसी गुरुकुल में बुझ गए दो घरों के चिराग
श्री रुक्मणी बल्लभ वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय गुरुकुल में यह कोई पहली घटना नहीं है। पांच दिसम्बर 2023 को अभिषेक पचौरी पुत्र संजय पचौरी निवासी पोहना थाना जवां जनपद अलीगढ़ भी कक्षा नौ का छात्र था। छात्र ने गुरुकुल परिसर में स्थित झाड़ियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।अभिषेक के स्वजन ने भी प्रबंधन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके अलावा मेरठ के थाना किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र निवासी समसपुर गगन शर्मा पुत्र ईश्वर चंद शर्मा ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। स्वजन ने आचार्य तुलसीराम पुत्र श्याम सुन्दर व प्रचार्य कमल किशोर पुत्र सुनील शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया था।
यह भी पढ़ें : Meerut Triple Murder Case : गुदड़ी बाजार के तिहरे हत्याकांड में इजलाल और शीबा समेत 10 आरोपियों को उम्रकैद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।