सास से बनाऊंगी 'फिजिकल रिलेशन', पति को छोड़कर सास से समलैंगिक संबंध बनाने वाली बहू की सुनवाई 17 को
UP News In Hindi अभी तक आपने पति पत्नी या प्रेमी प्रेमिका के बीच प्यार का मामला सुना या देखा होगा लेकिन बुलंदशहर निवासी युवती को सास से प्यार हो गया। दो साल पहले शादी के बंधन में बंधी युवती सास के साथ समलैंगिक तरीके से रहना चाहती है और पति को दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। 17 मई को होगी सुनवाई।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। पति को छोड़कर सास के साथ समलैंगिक रहने का दबाव बनाने वाली बहू के मामले में महिला सेल ने पूछताछ के लिए 17 मई की तारीख लगाई है। 17 मई को महिला सेल सास और बहू दोनों से पूछताछ करेगी। इसके बाद ही मामले की वास्तविकता का पता चलेगा। फिलहाल मामला इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
दिल्ली के भजनपुरा निवासी अमलेश पिछले सप्ताह अपने बेटे आकाश कुमार राघव के साथ एसएसपी दफ्तर स्थित महिला सेल पहुंची थीं। महिला ने आकाश की बहू पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। आरोप है कि बहू बेटे को छोड़कर उसके साथ रहना चाहती है और समलैंगिक संबंध बनाना चाहती है। बहू बुलंदशहर के ही एक गांव की रहने वाली है। दो साल पहले शादी हुई और शादी के बाद से ही बहू गलत हरकतें करने लगी थी।
नशे की गोलियां खिलाकर गलत काम करने की धमकी
आरोप के मुताबिक समलैंगिकता में न रहने पर बहू ने आत्महत्या करने और सास को नशे की गोलियां खिलाकर गलत काम करने की धमकी तक दी है। एसएसपी दफ्तर में शिकायत आने पर मामले महिला सेल में आ गया। महिला सेल ने सास और बहू दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए 17 मई की तारीख लगाई है।ये भी पढ़ेंः बीजेपी सांसद दुष्यंत गौतम बाल-बाल बचे, मुरादाबाद में हादसे का शिकार हुई कार; अस्पताल में भर्ती
महिला सेल प्रभारी सुनीता मलिक ने बताया कि एक दूसरे पर दबाव बनाने या एक दूसरे को फंसाने के लिए लोग झूठे आरोप भी लगा देते हैं। सास की शिकायत आ चुकी है। बहू का पक्ष जानने के बाद ही मामले की सच्चाई का पता चलेगा। पूछताछ में जब क्या सच सामने आएगा।
ये भी पढ़ेंः Love Story: आग का दरिया पार कर पाई मुहब्बत, थाने में पंचायत के बाद प्रेमी को मिली प्रेमिका, सात जन्मों के बंधन में बंधे अनीशा और सौरभ
उसका पता 17 मई के बाद ही लगेगा, लेकिन फिलहाल मामला इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है तो लोगों की जुबां चर्चा का विषय बना हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।