बहू नहीं खोल रही थी दरवाजे की कुंडी, सास को हुआ शक; तुरंत 112 डायल कर बुलाई पुलिस- फिर जो हुआ...
बुगरासी क्षेत्र के गांव फरीदा बांगर निवासी जंगलिया जाटव ने अपनी 27 वर्षीय पुत्री सपना की शादी एक वर्ष पहले गांव मूढ़ी बकापुर निवासी दीपक के साथ की थी। जबकि शादी के बाद से ही दीपक गाजियाबाद में वेल्डिंग का कार्य करता है। शनिवार की रात सपना रोज की तरह कमरा बंद करके सोई थी। सुबह उसकी कमरे में लाश मिली।
संवाद सूत्र, औरंगाबाद (बुलंदशहर) क्षेत्र के गांव मूढ़ी बकापुर में रविवार रात विवाहिता ने पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़कर महिला के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, मृतका के स्वजन ने विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया है।
एक साल पहले ही हुई थी शादी
बुगरासी क्षेत्र के गांव फरीदा बांगर निवासी जंगलिया जाटव ने अपनी 27 वर्षीय पुत्री सपना की शादी एक वर्ष पहले गांव मूढ़ी बकापुर निवासी दीपक के साथ की थी। जबकि शादी के बाद से ही दीपक गाजियाबाद में वेल्डिंग का कार्य करता है। शनिवार की रात सपना रोज की तरह कमरा बंद करके सोई थी। रविवार सुबह सपना के न उठने पर सास और जिठानी उसके कमरे के पास पहुंची। सपना के कमरे की कुंडी बजाने के बाद भी वह नहीं उठी।
सास ने पुलिस को बुलाया तो खुला राज़
बाद में सास ने अनहोनी की आशंका जताते हुए 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजे को तुड़वा कर विवाहिता सपना के शव को पंखे से नीचे उतारा। उधर घटना की सूचना पर मृतका के स्वजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।मृतका के स्वजन ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी नीतिश भारद्वाज ने बताया कि मृतका के स्वजन की तरफ से थाने पर कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
सूमो खाई में गिरने से एक महिला की मौत
क्षेत्र के गांव चरोरा मुस्तफाबाद और पाली बेगपुर से गत चार दिन पूर्व श्रद्धालु सूमो कार द्वारा मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए गये थे। शनिवार को दर्शन कर वापस लौटते समय आगरा जयपुर नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी सूमो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें एक महिला की मौत हो गई और सात श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए बुलंदशहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस को सूचना दिए बिना ही महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गांव पाली बेगपुर निवासी अजय शर्मा के साथ गांव चरोरा मुस्तफाबाद से सात श्रद्धालु सूमो कार में सवार होकर मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने के लिए गए थे। शनिवार रात लगभग 11 बजे दर्शन कर वापस लौटते समय आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे स्थित टोडा भीम के पास किसी अज्ञात वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सूमो गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में सूमो सवार मूलचंद शर्मा की पत्नी गीता, मूलचंद शर्मा, ज्योति शर्मा, मानसी शर्मा, वंश शर्मा, तुलसी सैनी, चंचल सैनी, अजय शर्मा घायल हो गए। राहगीरों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर राजस्थान पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने गीता शर्मा 50 वर्षीय को मृत घोषित कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।