Bulandshahr News: पूर्व प्रधान और बीडीसी सदस्य के बीच विवाद में एक की मौत, दो घायल; रिवाल्वर से फायरिंग
Bulandshahr Crime News Update मिठाई की दुकान को लेकर दोनों पक्षाें में विवाद हुआ था। रक्षाबंधन की रात में एक पक्ष ने दूसरे को गाली दी जिसका विरोध करने पर पूर्व प्रधान ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पूर्व प्रधान के चाचा की सड़क पर गिरकर मौत हो गई।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। रक्षाबंधन पर लगाई गई मिठाई की दुकान को लेकर हुए विवाद में हीरापुर गांव में दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। इसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि पूर्व प्रधान द्वारा लाइसेंस रिवाल्वर से चलाई गई गोली लगने से बीडीसी सदस्य समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से गांव में पुलिस तैनात है।
ग्रामीणों ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र में स्याना रोड पर पूर्व प्रधान रविंद्र कुमार की हलवाई की दुकान है। दुकान पास ही बीडीसी सदस्य हरेंद्र कुमार की मार्केट है। दो दिन पहले हरेंद्र ने भंडारा लगाने के लिए अपनी मार्केट पर टैंट लगाया था। रक्षाबंधन पर सोमवार को इसी टैंट में मिठाई की बिक्री हो रही थी।
वहीं पूर्व प्रधान रविंद्र की हलवाई की दुकान पर भी मिठाई की बिक्री हो रही थी। इसी को लेकर पूर्व प्रधान ने कई बार कमेंटबाजी करते हुए बीडीसी सदस्य और टैंट में मिठाई बेचने वालों को गालियां दी। इसको लेकर विवाद हुआ।
गाली देने का विरोध करने पर चला दी गोली
सोमवार की रात साढ़े ग्यारह बजे हलवाई की दुकान बंद करके पूर्व प्रधान रविंद्र घर के लिए चला। आरोप है कि पूर्व प्रधान शराब के नशे में था और हीरापुर की गली में जाते समय बीडीसी सदस्य को गाली देता जा रहा था। बीडीसी सदस्य हरेंद्र कुमार ने गाली देने का विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसी दौरान पूर्व प्रधान गली में स्थित एक मिठाई की दुकान के स्लैप पर चढ़ गया और गोली चला दी। लाइसेंसी रिवाल्वर से चली दो गोली बीडीसी सदस्य हरेंद्र कुमार के सिर में लगी हैं। बचाव में आए बीडीसी पक्ष के सुरेश उर्फ चैंटी को भी गोली लगी है। पूर्व प्रधान के चाचा 45 वर्षीय राजुकमार वहीं खड़े थे।
दुकान पर पहुंची पुलिस टीम।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।