Move to Jagran APP

Bulandshahr News: पूर्व प्रधान और बीडीसी सदस्य के बीच विवाद में एक की मौत, दो घायल; रिवाल्वर से फायरिंग

Bulandshahr Crime News Update मिठाई की दुकान को लेकर दोनों पक्षाें में विवाद हुआ था। रक्षाबंधन की रात में एक पक्ष ने दूसरे को गाली दी जिसका विरोध करने पर पूर्व प्रधान ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पूर्व प्रधान के चाचा की सड़क पर गिरकर मौत हो गई।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 20 Aug 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
Bulandshahr News: एक व्यक्ति की मौत के बाद गमजदा स्वजन।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। रक्षाबंधन पर लगाई गई मिठाई की दुकान को लेकर हुए विवाद में हीरापुर गांव में दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। इसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि पूर्व प्रधान द्वारा लाइसेंस रिवाल्वर से चलाई गई गोली लगने से बीडीसी सदस्य समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से गांव में पुलिस तैनात है।

ग्रामीणों ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र में स्याना रोड पर पूर्व प्रधान रविंद्र कुमार की हलवाई की दुकान है। दुकान पास ही बीडीसी सदस्य हरेंद्र कुमार की मार्केट है। दो दिन पहले हरेंद्र ने भंडारा लगाने के लिए अपनी मार्केट पर टैंट लगाया था। रक्षाबंधन पर सोमवार को इसी टैंट में मिठाई की बिक्री हो रही थी।

वहीं पूर्व प्रधान रविंद्र की हलवाई की दुकान पर भी मिठाई की बिक्री हो रही थी। इसी को लेकर पूर्व प्रधान ने कई बार कमेंटबाजी करते हुए बीडीसी सदस्य और टैंट में मिठाई बेचने वालों को गालियां दी। इसको लेकर विवाद हुआ।

गाली देने का विरोध करने पर चला दी गोली

सोमवार की रात साढ़े ग्यारह बजे हलवाई की दुकान बंद करके पूर्व प्रधान रविंद्र घर के लिए चला। आरोप है कि पूर्व प्रधान शराब के नशे में था और हीरापुर की गली में जाते समय बीडीसी सदस्य को गाली देता जा रहा था। बीडीसी सदस्य हरेंद्र कुमार ने गाली देने का विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसी दौरान पूर्व प्रधान गली में स्थित एक मिठाई की दुकान के स्लैप पर चढ़ गया और गोली चला दी। लाइसेंसी रिवाल्वर से चली दो गोली बीडीसी सदस्य हरेंद्र कुमार के सिर में लगी हैं। बचाव में आए बीडीसी पक्ष के सुरेश उर्फ चैंटी को भी गोली लगी है। पूर्व प्रधान के चाचा 45 वर्षीय राजुकमार वहीं खड़े थे।

दुकान पर पहुंची पुलिस टीम।

चाचा की गिरकर मौत

बताया जा रहा है कि गोली चलने पर खून-खराबा हुआ तो वह वहां से भागने लगे। कुछ ही दूरी पर राजकुमार गिर गए। राजकुमार को सांस की बीमारी जैसी दिक्कत है। गली में ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को स्वजन ने जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत के चलते घायलों को चिकित्सकों ने मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ेंः UP Weather News: पूर्वी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का अलर्ट, आगरा-कानपुर में कैसा रहेगा मौसम, देखें अपडेट

ये भी पढ़ेंः Agra News: यूसुफ और फिरोज ने रात में 2.5 KM तक किया युवती का पीछा, स्कूटी से गिराने की कोशिश

एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि मिठाई की दुकान लगाने को लेकर पूर्व प्रधान और वर्तमान बीडीसी सदस्य के बीच विवाद हुआ था। मरने वाले व्यक्ति के शरीर पर चोट का निशान नहीं है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूर्व प्रधान की गोली लगने से घायल बीडीसी सदस्य समेत दोनों घायलों का मेरठ में इलाज चल रहा है। चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मकान और दुकान पर लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी कब्जे में ली है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।