Move to Jagran APP

जुआरियों ने कर दी हद पार! जुआ खेलने से मना किया तो घर के बाहर जलाई लाल मिर्च की धूनी, मच गई अफरातफरी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला के घर के बाहर जुआरियों ने मिर्च की धूनी लगा दी। यही नहीं आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। महिला ने जुआरियों को घर के बाहर जुआ खेलने से मना किया था और पुलिस से शिकायत की थी जिसकी रंजिश में उन्होंने घर के बाहर मिर्च की धूनी लगा दी।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Sun, 28 Jul 2024 10:23 PM (IST)
Hero Image
शिकायत की तो जुआरियों ने घर के बाहर जला दी लाल मिर्च की धूनी।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। नगर कोतवाली क्षेत्र में जुआरियों का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। शहर के ऊपरकोट क्षेत्र के टंटान मोहल्ले में जुआ खेलने की शिकायत से नाराज जुआरियों ने शिकायतकर्ता के घर के बाहर लाल मिर्च की धूनी जला दी। जुआरियों से परेशान मां-बेटी ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है।

यह है पूरा मामला

मुस्लिम महिला ईरम ने बताया कि वह नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला टंटान की रहने वाली हैं। जिस मकान में वह रहते हैं, कुछ समय पहले उनके पिता ने यह मकान खरीदा था। 

आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले लोग जुआरी और शराबी किस्म के हैं। आए दिन पड़ोसी जुआ खेलते हैं। उनके घर के पास भी सटोरिये, शराबी और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। 

उन्होंने कुछ दिन पहले पुलिस से जुआरियों के जुआ खेलने की शिकायत कर दी। इसके बाद से पड़ोस में रहने वाले जुआरी उनसे रंजिश मानने लगे। जुआरी उनसे शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।

खांसते-खांसते होने लगी उल्टी

शनिवार की रात में जुआरियों ने परिवार को परेशान करने के लिए अजीबोगरीब तरीका अपनाया। इसमें उन्होंने घर के बार लाल मिर्च की धूनी जला दी। मिर्च का धुआं घर में घुसा तो पूरा परिवार परेशान हो गया। खांसते-खांसते उल्टी होने लगी। जुआरियों ने इसलिए धूनी जलाई है, जिससे की वह परेशान होकर शिकायत वापस ले लें। 

घर के बाहर लाल मिर्च की धूनी जलाने का विरोध किया तो पड़ोसी जुआरियों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। डंडे और लात घूंसों से मारपीट की गई। मारपीट में वह और उनकी बेटी घायल हो गई। हमला करने के बाद शोर-शराबा हुआ तो हमलावर वहां से चले गए। 

थाना पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो पीड़ित मां बेटी एसएसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायत की है। नगर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार शाही का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। टीम को मोहल्ले में भेजा है। मोहल्ले के लोगों ने महिला की भी शिकायतें की है। जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कुत्ते ने बच्चे के हत्यारे को सूंघ कर पहचाना, अपनों में ही छिपा था कातिल… घरवालों को भी नहीं हुआ यकीन

यह भी पढ़ें: Pilibhit Tiger Reserve : मन की बात में पीएम मोदी ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व का किया जिक्र, बाघमित्रों का बढ़ाया उत्साह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।