यूपी में साइबर अपराधियों के गिरोह का भंडाफोड़, दस बदमाश गिरफ्तार; 42 फोन-20 पासबुक समेत ये सामान बरामद
बुलंदशहर में साइबर अपराधियों के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। साइबर थाना पुलिस ने दस आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में मेरठ मुजफ्फरनगर दिल्ली कानपुर हापुड़ और बुलंदशहर के बदमाश शामिल हैं। पकड़े गए बदमाशों में दो 15-15 हजार के इनामी भी है। पुलिस ने 42 फोन 33 सिम 12 चैक बुक 20 पासबुक और 14 लूज चैक बरामद किए हैं।
ये किया बरामद
गिरफ्तार किए गए बदमाश
-
नितिन कश्यप पुत्र राकेश कश्यप निवासी मकान नं. 178/3 मोहल्ला शास्त्रीनगर थाना नौचंदी डा. सतेन्द्र तोमर वाली गली के पीछे मेरठ। -
प्रेम शंकर विश्वकर्मा पुत्र लाल बहादुर निवासी बघैडी थाना चाकघाट जिला रीवा मध्य प्रदेश। -
अवधेश कुमार पुत्र विश्राम सिंह लोधे राजपूत निवासी मकान नं. 378 पुराना सिवली रोड थाना कल्यानपुर जनपद कानपुर नगर कमिश्नरेट। -
शाह आलम पुत्र हसीव अख्तर निवासी ए-918 द्वितीय तल बुद्धा रोड मंडावली मदर डेरी के पीछे दिल्ली, हाल पता मकान नं. 207 खतौली नई आबादी थाना खतौली मुजफ्फरनगर। -
उरुज आलम उर्फ आशू पुत्र हसीव अख्तर निवासी ए-918 द्वितीय तल गली नं.-5 बुद्धा रोड मंडावली दिल्ली, हाल पता मकान नं 207 खतौली नई आबादी थाना खतौली मुजफ्फरनगर। -
भूपेन्द्र कुमार पुत्र चन्द्रपाल निवासी मकान नं. 751 मुरारी नगर निकट नई तहसील कालिन्दी कुंज थाना खुर्जा नगर बुलंदशहर। -
कालीचरन पुत्र परमाल निवासी मकान नं. 1073 मोहल्ला कष्णागंज पिलखुआ थाना पिलखुआ हापुड़। -
आलोक कुमार पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी ग्राम केशुपुर सटला थाना बीबीनगर बुलंदशहर। -
बृजेश कुमार पुत्र शर्मानन्द शर्मा निवासी चित्सौना थाना बीबीनगर जिला बुलंदशहर। -
चतर सिंह उर्फ चेतन पुत्र प्रीतम सिंह निवासी चित्सौना अल्लीपुर थाना बीबीनगर जिला बुलंदशहर।
मानसून का झटका नहीं झेल पाईं यूपी की सड़कें, करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद गड्ढे ही गड्ढे
कैसे गुजरेंगे कांवड़िये? वेस्ट यूपी के इस इलाके में रोड के हालात बद से बदतर, कहीं कीचड़ तो कहीं घुटनों तक पानी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।