Bulandshahr: गांव में बाइक पर मशीन लाकर करते थे लिंग परीक्षण, हरियाणा की टीम ने बिछाया जाल, कई को दबोचा
Bulandshahr News हरियाणा और हापुड़ जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बुलंदशहर में लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एक मकान पर छापेमारी करते हुए महिलाओं सहित करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया।
By Jagran NewsEdited By: Parveen VashishtaUpdated: Fri, 11 Nov 2022 07:51 PM (IST)
बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। गुलावठी थाना क्षेत्र के भटौना गांव में हापुड़ एवं हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। इसमें लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह का राजफाश किया। मकान मालिक, चार महिलाओं सहित दो अन्य लोगों को भी हिरासत लिया गया है।
हरियाणा से लेकर आते थे गर्भवतियों को
हापुड़ के नोडल अधिकारी डा. दिनेश खत्री ने बताया कि भ्रूण लिंग जांच करने वाला यह गिरोह हरियाणा से गर्भवतियों को लेकर आता था, इस दौरान रास्ते में कई गाड़ियां बदली जाती थीं। गर्भवतियों को हापुड़ में किसी एक जगह पर छोड़ देते थे। जिसके बाद गुलावठी से अन्य गाड़ी आती थी और इन लोगों को यहां से ले जाकर भ्रूण लिंग परीक्षण कराने के बाद हापुड़ में ही किसी जगह छोड़कर वापस लौट जाती थी।
ऐसे बिछाया जाल
हरियाणा के चिकित्साधिकारी डा. मान सिंह ने बताया कि हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। गर्भवती महिला को लिंग परीक्षण कराने के लिए ग्राहक बनाकर भेजा। इसके बाद उन्होंने हापुड स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर भटौना गांव में एक मकान में छापेमारी की। इस दौरान महिलाओं सहित करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें दो दलाल भी शामिल हैं। सभी से टीम पूछताछ कर रही है।घेर में ले जाकर किया जाता था परीक्षण
पकड़ी गई महिलाओं ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूछताछ में बताया की गिरोह गुलावठी के पास गांव भटौना के किसी के घेर में ले जाकर गर्भवतियों का परीक्षण कराता था। यह सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम हापुड़ से गुलावठी के भटौना गांव में पहुंची, लेकिन वहां पर टीम के हाथ कुछ नहीं लग सका। किसी के घेर में चोरी छिपे ये बाइक पर एक छोटी मशीन लाकर जांच करते थे ताकि किसी को इस बात की भनक न लग सके।
इन्होंने कहा....
हरियाणा की टीम को हापुड़ में सूचना मिली थी जिसके आधार पर टीम ने गुलावठी के भटौना गांव में एक मकान के मालिक को हिरासत में लिया है। साथ ही चार महिलाएं व दो दलालों को भी टीम ने हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गत माह पूर्व भी दो अल्ट्रासाउंड सेंटर को भी सील करने की कार्रवाई की जा चुकी है। डा. विनय कुमार सिंह, सीएमओ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।