UP News: बुलंदशहर में पत्नी की खाैफनाक हत्या, ईंटें भरकर सिल दिया लाश का बोरा और नहर में फेंका, पुलिस भी रह गई हैरान
Bulandshahr Crime News In Hindi Today सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर की विवाहिता 25 वर्षीय करिश्मा का शव कोतवाली देहात क्षेत्र में नहर में मिला है। महिला तीन दिन से लापता थी। मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने पति से पूछताछ की तो महिला का शव नहर से बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपित पति व देवर को हिरासत ले लिया है।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर में पति ने पत्नी की हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने नहर से का शव बरामद कराया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया।
खुर्जा देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव बिजलीपुर निवासी पवन कुमार की पुत्री करिश्मा की शादी 28 जनवरी 2016 में सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर निवासी अमित कुमार के साथ हुई थी।
विवाहिता का कर रहे थे उत्पीड़न
आरोप है कि शादी के दो वर्ष बाद ही विवाहिता का उत्पीड़न किया जाने लगा। आए दिन मारपीट, अभद्रता से वह तंग आकर कई बार मायके चली गई, तो ससुरालीजन समझौता करने के बाद करिश्मा को लेकर आते रहे। करिश्मा के एक बेटा भी हुआ। अब एक बार फिर से वह मारपीट से तंग आकर मायके चली गई। इसके बाद नौ मई 2024 को विवाहिता का पति अमित, देवर सुनील, नंदोई मुकेश और ननद रसना मायके पहुंचे और समझौता करने के बाद अपने साथ ससुराल ले गए। 11 मई की शाम तक मायके वालों की करिश्मा से बात हुई, लेकिन इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया और उससे संपर्क नहीं हुआ।समझाैते के लिए बुलाया था
12 मई को पति और अन्य लोगों ने बात नहीं कराई, तो मायके वाले सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव मुकीमपुर में नंदोई मुकेश के घर पहुंचे, क्योंकि समझौते के बाद विवाहिता को वह नंदोई के घर ले जाने के लिए निकले थे। वहां करिश्मा नहीं मिली तो 13 मई की सुबह मायके वालों ने थाना सलेमपुर पहुंचकर शिकायत की।पुलिस ने पति अमित कुमार और देवर सुनील को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद पति और देवर ने करिश्मा की हत्या करने की बात स्वीकार की। दाेनों की निशानदेही पर पुलिस ने कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित दिल्ली रोड के पास नहर से करिश्मा को शव बरामद कराया।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: यूपी के 50 से अधिक जिलों में भीषण गर्मी और लू का अलर्ट, आगरा में 45 डिग्री पहुंच सकता है तापमान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।