बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने कार्य में लापरवाही बरतने पर थाना अहमदगढ़ और थाना छतारी के प्रभारी निरीक्षकों समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही कुछ पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल किया है। बता दें थाना छतारी के प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह चौकी पंडरावल के प्रभारी उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार उपनिरीक्षक अशोक कुमार आरक्षी राशिद और आरक्षी दिलबर को निलंबित किया है।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। कार्य में लापरवाही बरतने पर एसएसपी श्लोक कुमार ने थाना अहमदगढ़ और थाना छतारी के प्रभारी निरीक्षकों समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही कुछ पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल भी किया है।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि थाना छतारी के एनडीपीएस के एक मुकदमे की विवेचना में अलीगढ़ के निर्दोष लोगों का गलत नाम खोल दिया था। जांच हुई तो सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन से सच्चाई उजागर हो गई। एक अन्य आरोपित ने निर्दोष लोगों को फंसाने की पूरी योजना बनाई थी।
साजिशकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है
थाना प्रभारी को निर्दोष लोगों को फंसाए जाने की जानकारी थी। इसके चलते थाना छतारी के प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह, चौकी पंडरावल के प्रभारी उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक अशोक कुमार, आरक्षी राशिद और आरक्षी दिलबर को निलंबित किया है।
व्यापारी से की थी वसूली
अहमदगढ़ क्षेत्र में एक व्यापारी के खिलाफ जमानतीय धारा में मुकदमा दर्ज हुआ था। बावजूद इसके व्यापारी को पकड़कर थाने लाकर रुपये वसूलकर छोड़ा गया। शिकायत होने पर व्यापारी के रुपये वापस कर दिए गए, किंतु पुलिस का यह कृत्य गलत था। इसके चलते थाना अहमदगढ़ के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार और उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह को निलंबित किया है। इनके स्थान पर निरीक्षक हेमसिंह सैनी को थाना अहमदगढ़ और उपनिरीक्षक संदीप कुमार को थाना छतारी का चार्ज सौंपा है।
निरीक्षक हेमसिंह सैनी की नियुक्ति अभी तक थाना खुर्जा नगर में बतौर निरीक्षक अपराध के पद पर थी, जबकि उपनिरीक्षक संदीप कुमार को अगौता थानाध्यक्ष से तबादला कर छतारी भेजा है। इसके अलावा कई अन्य थाना प्रभारियों एवं पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल किया गया है। इसमें निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर को थाना प्रभारी अनूपशहर से थाना प्रभारी डिबाई बनाया है।
निरीक्षक रजनीश कुमार को निरीक्षक अपराध थाना शिकारपुर से हटाकर थाना प्रभारी अनूपशहर नियुक्त किया है। निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह को थाना प्रभारी एएचटी से थाना प्रभारी रामघाट और निरीक्षक अखिलेश कुमार को निरीक्षक अपराध थाना डिबाई से प्रभारी अपराध शाखा (विवेचना) बनाया गया है।
इसी तरह उपनिरीक्षक सोमनाथ राय को एसएसआइ थाना खुर्जा नगर से थाना प्रभारी अगौता, उपनिरीक्षक भुवनेश कुमार सिंह को प्रभारी चौकी खुर्जा गेट कोतवाली नगर से थाना प्रभारी एएचटी और उपनिरीक्षक पूनम कुमारी को थाना प्रभारी रामघाट से एसएसआइ थाना खुर्जा नगर बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें: Vande Bharat: 23 से चलेगी भगवा रंग की आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेजइसे भी पढ़ें: भाजपा में विशेष सदस्यता अभियान खत्म होते ही दावेदार पहुंचे लखनऊ, उपचुनाव के लिए कर रहे दावेदारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।