Move to Jagran APP

IPS Shlok Kumar: हरियाणा के युवक की शिकायत पर SSP की कड़ी कार्रवाई से खलबली, इंस्पेक्टर को हटाया हेड कांस्टेबल सस्पेंड

खुर्जा पुलिस ने हरियाणा के युवक की जेब से 25 हजार रुपये निकाल लिए। इसकी लिखित शिकायत युवक ने एसएसपी से शिकायती पत्र लिखकर की थी। एसएसपी ने निरीक्षक को हटा दिया और हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। वहीं उगाही की रिपोर्ट भी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। उनके इस एक्शन से पुलिस महकमे में खलबली मची है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 27 Dec 2023 01:08 PM (IST)
Hero Image
युवक की जेब से रुपये निकालने वाले पुलिसवालों पर सख्त एक्शन। आइपीएस श्लोक कुमार।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। अपराध रोकने में नाकाम और पुलिसकर्मियों को खुली छूट के चलते खुर्जा नगर कोतवाली करीब एक माह से चर्चाओं में है। खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में मिली हरियाणा की एक युवती के पड़ोसी से सिपाही ने 25 हजार रुपये की अवैध उगाही की।

पीड़ित की शिकायत पर खुर्जा नगर कोतवाली निरीक्षक को हटा दिया गया है। उगाही करने वाले सिपाही को निलंबित कर उसके खिलाफ खुर्जा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

शिकायती पत्र सौंपा था

मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे हरियाणा के पलवल निवासी एक युवक ने एसएसपी श्लोक कुमार को शिकायती पत्र सौंपा। बताया कि सोमवार को खुर्जा नगर कोतवाली से उसकी एक विधवा पड़ोसन के पास फोन किया गया। कालर सिपाही ने बताया कि उनकी बेटी खुर्जा में संदिग्ध परिस्थिति में घूमती मिली है, इसे अपनी सुपुर्दगी में ले जाओ।

ये भी पढ़ेंः Agra Accident News: हादसे के बाद मची मुर्गे-मुर्गियां लूटने की होड़, बोरियों में भरकर ले गए लोग, NH पर दिखा हैरान करने वाला नजारा

विधवा ने पड़ोसी युवक से मिन्नतें की और कार लेकर खुर्जा नगर कोतवाली लेकर आई। आरोप है कि युवती को खोजने और सही सलामत उन्हें सौंपने की एवज में हेड कांस्टेबल राजकुमार ने मेनताना मांगा। विरोध करने पर उसे हवालात में डाल दिया गया और उसकी जेब से 25 हजार रुपये, मोबाइल, बेल्ट और पर्स छीन लिया।

शोर शराबा होने पर कोतवाली निरीक्षक रवि रत्न मौके पर पहुंचे और युवक को हवालात से बाहर कराया। जिसके बाद युवक को अन्य सामान वापस कर दिया लेकिन 25 हजार रुपये नहीं लौटाए। विरोध करने पर मुकदमा दर्ज कर हेड कांस्टेबल ने जेल भेजने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित पड़ोसी विधवा और उसकी बेटी को लेकर पलवल लौट गया। मंगलवार को एसएसपी से उक्त मामले की शिकायत की।

ये भी पढ़ेंः UP Cop Last Rites: बलिदानी सचिन राठी को नम आंखाें से दी विदाई, केंद्रीय राज्यमंत्री और पूर्व विधायक ने दिया कंधा, तस्वीरें

पीआरओ गाड़ी ले जाओ और सिपाही की शिनाख्त कराओ

एसएससपी श्लोक कुमार ने हरियाणा के युवक की शिकायत सुनकर पीआरओ धर्मेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि वह स्वयं गाड़ी लेकर पीड़ित के साथ खुर्जा नगर कोतवाली पहुंचे। पीड़ित से आरोपित सिपाही की शिनाख्त कराओ और पूछताछ करो। पीआरओ ने शाम को एसएसपी श्लोक कुमार को रिपोर्ट सौंपी।

हेड कांस्टेबल निलंबित और मुकदमा, निरीक्षक हटाए

एसएसपी श्लोक कुमार ने अवैध उगाही करने वाले हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। साथ ही पीड़ित की तहरीर पर हेड कांस्टेबल के खिलाफ खुर्जा कोतवाली में अवैध उगाही का मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, खुर्जा नगर कोतवाली प्रभारी रविरत्न को हटा दिया गया है और अपराध शाखा से अटैच किया गया है।

एक पीड़ित की शिकायत पर खुर्जा नगर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल को निलंबित किया गया है और शिकायत पर अवैध उगाही की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। निरीक्षक को भी हटा दिया गया है। 1998 बैच के निरीक्षक अजय कुमार को खुर्जा नगर कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। -श्लोक कुमार, एसएसपी।

 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।