Bulandshahr News: बरात में डीजे पर नाचने को लेकर विवाद, जमकर मारपीट; एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बझेड़ा गांव में बरात में डीजे पर नाचने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। दो युवकों को गंभीर चोट आई है। घायल एक युवक के भाई ने 12 आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
संवाद सूत्र, जहांगीराबाद। थाना क्षेत्र के बझेड़ा गांव में बरात में डीजे पर नाचने के दौरान दो पक्षों में लाठी-डंडे चले। दो युवकों को गंभीर चोट आई है। घायल एक युवक के भाई ने 12 आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
नरसेना थाना क्षेत्र के बरहाना गांव से शनिवार को नितिन पुत्र कालीचरण व रनपाल पुत्र श्रीराम बरात में शामिल होने के लिए जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बझेड़ा गांव में आये थे। बरात में डीजे पर नाचने के दौरान नितिन और रनपाल की कुछ बरातियों से कहासुनी हो गई।
आरोपियों ने दोनों युवकों को घेरकर लाठी-डंडे से जमकर मारपीट की। नितिन और रनपाल को भी गंभीर चोट आई है। डायल 112 पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जहांगीराबाद सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से रनपाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने सुमित, सौरभ, शिवम, कपिल, विवेक, विल्सन, अनुज, अभिषेक, कौशिंद्र, काकी, राजीव और सुमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी आरके पचौरी का कहना है कि घायलों का मेडिकल करवाकर एक दर्जन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपितों की तलाश की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।