Move to Jagran APP

दरियापुर में इज्तमा का आगाज, देश-विदेश से जुटे लाखों मुस्लिम

बुलंदशहर के दरियापुर में शनिवार से इज्तमा का आगाज हो गया। इज्तमा में देश-विदेश से लाखों मुस्लिम अकीदतमंद जुटे हैं। नेपाल से भी जमात आई है।

By Ashu SinghEdited By: Updated: Sat, 01 Dec 2018 01:16 PM (IST)
दरियापुर में इज्तमा का आगाज, देश-विदेश से जुटे लाखों मुस्लिम
बुलंदशहर, जेएनएन। जिले के गांव दरियापुर-अढोली में सुबह फज्र की नमाज के बाद इज्तमा का आगाज हो गया। देश-विदेश से हजारों जमातों में लाखों लोग आयोजन स्थल पर पहुंच चुके हैं।
तकरीर से आगाज
मौलाना साद की तकरीर से इज्तमा का आगाज हुआ। उन्होंने भाईचारे से रहने और दीन के रास्ते पर चलने का संदेश दिया। इज्तमा इंतजामिया कमेटी के वालंटियर राहगीरों को रोड से आयोजन स्थल तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं। हर आठ-दस मीटर पर वालंटियर्स ट्रैफिक को संभालने में जुटे हैं। उनका कहना है कि अल्लाह वालों दूसरों को रास्ता दो। वालंटियर्स के कारण पुलिस को यातायात संभालने में मुश्किल नहीं हो रही है।

रात दस बजे तक होंगी तकरीरें
रात्रि दस बजे तक विभिन्न समय अंतराल पर तकरीरें होंगी। आयोजन स्थल पर किसी भी तरह की फोटोग्राफी की इजाजत नहीं है। आयोजन स्थल के आसपास कुछ ही मोबाइल टावर हैं। लाखों लोगों के मोबाइल प्रयोग करने के कारण नेटवर्क लगभग ध्वस्त हो गया है। इंटरनेट भी बहुत मुश्किल से काम कर रहा है। मौके पर एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह, एडीएम प्रशासन अरविंद मिश्र, एसडीएम सदर अरविंद सिंह सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।