सुबह से लापता मासूम को पुलिस ने स्वजनों को सौंपा
सुबह घर के बाहर खेलते हुए गुम हुए मासूम को देर शाम थाना पुलिस ने बरामद कर लिया। जो लावारिस हालत में नहर के पास घूमता हुआ मिला। पुलिस ने बाद उसके स्वजनों से संपर्क कर उन्हें थाने बुलाकर मासूम को सौंप दिया गया। मासूम के माता पिता ने पुलिस का अभार जताया है।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 23 Jan 2022 10:24 PM (IST)
बुलंदशहर, जेएनएन। सुबह घर के बाहर खेलते हुए गुम हुए मासूम को देर शाम थाना पुलिस ने बरामद कर लिया। जो लावारिस हालत में नहर के पास घूमता हुआ मिला। पुलिस ने बाद उसके स्वजनों से संपर्क कर उन्हें थाने बुलाकर मासूम को सौंप दिया गया। मासूम के माता पिता ने पुलिस का अभार जताया है।
गांव झाझर निवासी पुष्पेन्द्र ने बताया कि वह अपने झाझर गांव स्थित खेत पर तीन वर्ष के पुत्र विपिन को साथ ले गया था। दोपहर करीब 11 बजे खेतों में निराश्रित गोवंशी को भागने के लिए वह पुत्र को खेत पर छोड़कर चला गया। जब वापस लौटा तो उसका पुत्र गायब था। काफी प्रयास के बाद जब वह नहीं मिला तो पुष्पेन्द्र घर पहुंचा तो मामले की जानकारी दी। बाद में कोतवाली पहुंचकर रोते बिखलते पत्नी संग पहुंचकर मासूम की तलाश कराने की गुहार लगाई। थाना प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि स्थानीय स्तर पर इंटरनेट के माध्यम से सोशल मीडिया के गु्रपों पर बच्चे की फोटो वायरल कर उसकी तलाश कराने के लिए टीमें गठित गठित की गई। शाम पांच बजे मासूम के एक व्यक्ति ने चचूरा नहर के पास होने की जानकारी दी। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे बरामद कर थाने लायी। जिसकी सूचना पर पुष्पेन्द्र व उसकी पत्नी थाने पहुंचे और मासूम उन्हें देखकर रोने लगा। दंपति ने मासूम को गोद में उठा लिया। थाना पुलिस का आभार जाते हुए मासूम पुत्र को किसी भी तरह अकेला न छोड़ने का आश्वासन देकर घर लौट गए। बच्चे को स्वजन से मिलाने के बाद पुलिसकर्मियों ने भी राहत की सांस ली।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।